एडवांटेज
आईपीएल-2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। जबकि गुजरात ने लीग स्टेज में चेन्नई को अपने घर में हराया था। ऐसे में अपने घर में चेन्नई की टीम को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं, गुजरात को चेन्नई कि चुनौतियां स्वीकार करनी होगी।
IPL-2023
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में आज से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया : अखिलेश यादव
जीतने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में
पहले क्वालीफायर की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। लीग स्टेज में गुजरात और चेन्नई के बीच एक ही मैच खेला गया था, जिसे गुजरात ने पांच विकेट से जीता था। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम एक अलग ही आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
IPL-2023
गुजरात के सामने चेन्नई की हुई है हार
गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है। आईपीएल 2022 से डेब्यू करने वाली गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन सभी में जीत दर्ज की है।
Noida News: नोएडा के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर स्कैनिंग मशीन खराब, हजारों यात्री परेशान
मौसम का मिजाज
गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में चेन्नई के मैदान पर खेलने उतरेगी। यहां पर उनका स्वागत गर्मी के साथ होगा। शाम के समय मैच होने की वजह से ओस की भी भूमिका देखने को मिल सकती है। एक्यू वेदर के अनुसार मैच के दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं, बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस सीजन चेन्नई में खेले गए 7 में से 4 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।