Tuesday, 12 November 2024

IPL-2023 : KKR और RR के बीच आज होगा जोरदार मुकाबला

आईपीएल 2023 में गुरुवार की शाम केकेआर (KKR) और राजस्थान रायल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका में…

IPL-2023 : KKR और RR के बीच आज होगा जोरदार मुकाबला

आईपीएल 2023 में गुरुवार की शाम केकेआर (KKR) और राजस्थान रायल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका में राजस्थान पाचवें स्थान पर जबकि कोलकाता की टीम छठवें नंबर पर है। रन रेट के मामले में राजस्थान आगे है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमों को ये मुकाबला अपने नाम करना जरूरी है। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन में होगा। यानी बल्लेबाजों के लिए यहां पर मजे ही मजे हैं। कोलकाता की टीम अपने पिछले दो मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, राजस्थान पिछला मैच हारकर खेलने आ रही है। इसलिए टीम को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा। आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

IPL-2023

Big News : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एलजी नहीं, सीएम हैं दिल्ली के असली बॉस

रिंकू और जयसवाल पर होंगी नजरें

दोनों टीमें आज का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलेंगी और जीत की मकसद से एक-दूसरे का सामना करेंगी। वहीं, दोनों टीमों की बल्लेबाजों की बात करें तो सबकी नजरें कोलकाता के रिंकू सिंह और राजस्थान के ओपनर यशस्वी जयसवाल के होंगी। इस सीजन में दोनों बैट्समैन ने अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाई है। इनका बल्ला आग उगल रहा है। जहां रिंकू सिंह अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करते हैं, तो यही यशस्वी एक शानदार शुरुआत देते हैं।

बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है ईडन गार्डन की पिच

कोलकाता की पिच पहले के समय में गेंदबाजों को मदद करती थी। पर, नई पिच पर अब बल्लेबाजों का जोर चलता है। इसलिए यहां बड़े स्कोर बनते हैं और चेस भी आसानी से होते हैं। देखने वाली बात है कि आखिरी पारी में गेंदबाजों की प्लानिंग क्या रह सकती है। वहीं, पहले इस विकेट पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती थी। लेकिन, अब इस पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होती है। क्योंकि बैटिंग के लिए यह पिच काफी मददगार साबित हो रही है।

आखिर क्यों मौत चुन रहे बुजुर्ग, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

IPL-2023

कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11 :

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (w/c), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11 :

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post