Saturday, 18 May 2024

IPL 2023: सुपर संडे को होगे दो मुकाबले GT VS LSG और RR VS SHR

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही…

IPL 2023: सुपर संडे को होगे दो मुकाबले GT VS LSG और RR VS SHR

IPL 2023 : आईपीएल 2023 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। LSG की कमान क्रुणाल पांड्या जबकि गुजरात टाइटंस की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। ऐसे में दोनों भाई की कप्तानी की परीक्षा होनी है। लखनऊ की कप्तानी कुणाल पांडे करते दिखेंगे क्योंकि पिछले मैच में केएल राहुल को फील्डिंग करते समय पैर में चोट लग गई थी। यही कारण है कि अब जिम्मेदारी कुणाल पांड्या के कंधों पर है।

IPL 2023

आईपीएल के 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। रविवार (7 मई) को इस सीजन का 51वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबाल गुजरात अपने होम ग्राउड नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे 3:30 बजे खेलेगा अब तक खेले गए कुल 10 में से 7 मैच में जीत हासिल कर गुजरात पॉइंट टेबल (IPL Point Table) में 14 अंक के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, 10 में से 5 मैच जीत कर लखनऊ दूसरे पायदान पर काबिज है।

दूसरा मुकाबला भी होगा दमदार

आईपीएल में सुपर संडे पर दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेला जाएगा। उम्मीद है, शाम को होने वाले इस मैच में दर्शकों को पूरे उत्साह से सराबोर रहेंगे और एक अच्छे मैच देखने को मिलेगा। वही यह दोनों टीमें अपने पिछले 5 मुकाबलों में 4 – 4 मैच गंवा चुकी हैं। आज के मैच में दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। दोनों टीमों में हारने वाली टीम प्लेआप की रेस से पिछड़ सकती हैं।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम को 7:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जाएगा। राजस्थान के होम ग्राउंड होने की वजह से राजस्थान को एडवांटेज मिल सकता है। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में रियान पराग को एक बार फिर मैदान पर उतरने का मौका दिया था। लेकिन निराशा ही हाथ लगी अब ऐसे में 12 खिलाड़ियों मैं शायद ही आज के मैच में रियान पराग को जगह मिले। वही हैदराबाद में हैरी ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। ब्रूक ने एक मैच में शतक जड़ने के अलावा बाकी मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

Noida News: दिल खोलकर हंसा नोएडा, हास्य दिवस पर हर किसी ने लगाया ठहाका

खेल-खिलाड़ी की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post