Friday, 17 May 2024

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में जीता कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराया

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन…

IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में जीता कोलकाता, सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हराया

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन से हराया है। SRH को आखिरी ओवर में 9 रन बनाना था, इस ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 3 ही रन दिया था और अपनी टीम को जीत दिला दी।

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (IPL 2023) में गुरुवार को कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाया था। जवाब में हैदराबाद को 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

हैदराबाद से आखिरी ओवर के दौरान अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार बैटिंग कर रहे थे। वरुण ने शुरुआती 2 गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी बॉल पर समद को आउट किया था। उन्होंने आखिरी 3 गेंदों पर एक ही रन दिया और टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए।

पावरप्ले में KKR ने गंवाए 3 विकेट

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने दूसरे ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। मार्को यानसेन ने रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। पांचवें ही ओवर में कार्तिक त्यागी ने जेसन रॉय को भी कैच आउट करा दिया। टीम ने फिर भी 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना दिए।

Delhi MCD: महापौर ने किया दुबारा सदस्य चुने जाने वाली याचिका का विरोध

दोनों ने बनाई शानदार साझेदारी

54 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने हैदराबाद की शानदार पारी संभाली थी। दोनों ने मिलकर 47 गेंद पर ही 70 रन की पार्टनरशिप हुई थी। क्लासेन 36 रन बनाकर आउट हुए ये साझेदारी बनाया था। मार्करम भी 41 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुआ था।

दोनों टीमों में किया गया बदलाव

कोलकाता ने दो बदलाव किया था। जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा की टीम में वापसी हो गई थी। डेविड वीजे और नारायण जगदीसन बाहर हुए़। कोलकाता में अनुकुल रॉय बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल हो गए थे। हैदराबाद से कार्तिक त्यागी ने इस सीजन ने अपना पहला मैच खेला, टीम में मार्को यानसेन की शानदार वापसी हुई थी।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Related Post