Manoj Sinha : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शनिवार को श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब “संघर्ष उद्यमियों” को दोबारा सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग अपने निजी फायदे के लिए आतंकवाद और नफरत को हवा देते हैं, उनके मंसूबे अब कामयाब नहीं होंगे।
तीन दशक का आतंक कारोबार अब खत्म
LG सिन्हा (Manoj Sinha) ने कहा कि तीन दशक पहले इन संघर्ष उद्यमियों ने पड़ोसी देश के साथ हाथ मिलाया और घाटी में हिंसा और उन्माद फैलाया। उन्होंने लोगों को तोप का चारा बना दिया और खुद के लिए आलीशान जिंदगी बनाई। उन्होंने कहा, “इनके हाथ निर्दोषों के खून से सने हैं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। सुरक्षा बलों ने ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और अब इन्हें दोबारा पनपने नहीं दिया जाएगा।”
जो सिर उठाएगा, कुचला जाएगा : मनोज सिन्हा (Manoj Sinha)
मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कोई संघर्ष उद्यमी फिर से सिर उठाने की कोशिश करेगा, तो उसे कुचल दिया जाएगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और सुरक्षाबल पूरी तरह चौकस हैं और ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आम नागरिक अब शांति चाहते हैं और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
पहले भी कर चुके हैं LG सिन्हा (Manoj Sinha) ‘संघर्ष उद्यमियों‘ पर हमला
LG सिन्हा (Manoj Sinha) इससे पहले भी कई बार ‘संघर्ष उद्यमियों’ को आड़े हाथों ले चुके हैं। साल 2023 में उन्होंने कहा था कि घाटी में संघर्ष को कुछ लोगों ने कारोबार बना लिया है। ये लोग खुद ऐश कर रहे थे जबकि आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, “अब वो दौर खत्म हो गया है, अब उन्हें जवाब मिल रहा है।”
शांति और विकास की ओर बढ़ता जम्मू-कश्मीर
LG ने सभा में यह भी कहा कि अब जम्मू-कश्मीर शांति और विकास की नई राह पर चल रहा है। युवा रोजगार, शिक्षा और प्रगति के रास्ते पर हैं और ऐसे में नफरत और हिंसा फैलाने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। Manoj Sinha :
टैरिफ समझौते के बाद पहली बार अमेरिका पहुंचे भारतीय अनार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।