जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेगी 973 लोगों की लॉटरी
नए साल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना में 973 प्लाट आवंटित किए जाएंगे।

Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात बहुत जल्दी शुरू होने वाला है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट के पास खुलने वाली लॉटरी के द्वारा कम से कम 973 लोग मालामाल होंगे। नए साल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना में 973 प्लाट आवंटित किए जाएंगे।
यीडा के सीईओ(CEO) राकेश कुमार सिंह ने दी है योजना को मंजूरी
आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी राकेश कुमार सिंह हैं। यीडा के सीईओ (CEO) राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना की जानकारी देते हुए यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित यीडा के सेक्टर-15C में 162 से 290 वर्गमीटर साइज के भूखंड उपलब्ध होंगे। भूखंड की कीमत का सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में पांच प्रतिशत धनराशि जमा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। इन भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी से पूरी कराई जाएगी। सफल आवेदकों को शीघ्र आवंटन पत्र भी प्राधिकरणं जारी करेगा। इन भूखंड के लिए जमीन प्राधिकरण पूर्व में ही अधिग्रहित कर चुका है, जिससे नियोजन और विकास कार्य में देरी नहीं हो।
सबसे ज्यादा प्लाट 200 वर्ग मीटर के हैं
यीडा के अधिकारियों से मिली जानकारी से पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट के पास आने वाली योजना में सबसे ज्याद प्लाट 162 और 200 वर्गमीटर साइज के हैं। इन आवासीय भूखंड की कीमत 56.7 लाख रुपये से शुरू होकर एक करोड़ रुपये तक होगी। कुल भूखंड में से 17.5 प्रतिशत काश्तकार श्रेणी के लिए आरंक्षित रहेंगे। वहीं पांच प्रतिशत भूखंड क्रियाशील यूनिट वाले आवंटियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके अलावा शासन की नीति के मुताबिक आरक्षण अलग-अलग श्रेणी को लॉटरी के समय दिया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के पास योजना से यीडा भी होगा मालामाल
जेवर एयरपोर्ट के पास हर कोई अपना घर बनाना चाहता है। जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट की योजना से यीडा प्राधिकरण भी मालामाल हो जाएगा। इससे पहले यीडा ने अप्रैल-2025 में सेक्टर-18 के पकिट 9बी में बचे हुए 276 भूखंड की योजना लांच की थी। इसके लिए 54 हजार आवेदन आए थे। 2024 में सेक्टर-24ए में आई 451 भूखंड की योजना और 2023 में आई 1154 भूखंड की आवासीय योजना में भी कई गुना आवेदन आए थे। यमुना सिटी में आवासीय भूखंड की इसी मांग को देखते हुए प्राधिकरण जल्दी-जल्दी योजनाएं लांच करने की तैयारी में है। Jewar Airport
Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। जेवर एयरपोर्ट से हवाई यातायात बहुत जल्दी शुरू होने वाला है। इस दौरान बड़ी खबर यह है कि जेवर एयरपोर्ट के पास खुलने वाली लॉटरी के द्वारा कम से कम 973 लोग मालामाल होंगे। नए साल में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिए आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना में 973 प्लाट आवंटित किए जाएंगे।
यीडा के सीईओ(CEO) राकेश कुमार सिंह ने दी है योजना को मंजूरी
आपको बता दें कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध IAS अधिकारी राकेश कुमार सिंह हैं। यीडा के सीईओ (CEO) राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंडों की योजना घोषित करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड योजना की जानकारी देते हुए यीडा के CEO राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित यीडा के सेक्टर-15C में 162 से 290 वर्गमीटर साइज के भूखंड उपलब्ध होंगे। भूखंड की कीमत का सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में पांच प्रतिशत धनराशि जमा कर पंजीकरण कराया जा सकता है। इन भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी से पूरी कराई जाएगी। सफल आवेदकों को शीघ्र आवंटन पत्र भी प्राधिकरणं जारी करेगा। इन भूखंड के लिए जमीन प्राधिकरण पूर्व में ही अधिग्रहित कर चुका है, जिससे नियोजन और विकास कार्य में देरी नहीं हो।
सबसे ज्यादा प्लाट 200 वर्ग मीटर के हैं
यीडा के अधिकारियों से मिली जानकारी से पता चला है कि जेवर एयरपोर्ट के पास आने वाली योजना में सबसे ज्याद प्लाट 162 और 200 वर्गमीटर साइज के हैं। इन आवासीय भूखंड की कीमत 56.7 लाख रुपये से शुरू होकर एक करोड़ रुपये तक होगी। कुल भूखंड में से 17.5 प्रतिशत काश्तकार श्रेणी के लिए आरंक्षित रहेंगे। वहीं पांच प्रतिशत भूखंड क्रियाशील यूनिट वाले आवंटियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इसके अलावा शासन की नीति के मुताबिक आरक्षण अलग-अलग श्रेणी को लॉटरी के समय दिया जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट के पास योजना से यीडा भी होगा मालामाल
जेवर एयरपोर्ट के पास हर कोई अपना घर बनाना चाहता है। जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट की योजना से यीडा प्राधिकरण भी मालामाल हो जाएगा। इससे पहले यीडा ने अप्रैल-2025 में सेक्टर-18 के पकिट 9बी में बचे हुए 276 भूखंड की योजना लांच की थी। इसके लिए 54 हजार आवेदन आए थे। 2024 में सेक्टर-24ए में आई 451 भूखंड की योजना और 2023 में आई 1154 भूखंड की आवासीय योजना में भी कई गुना आवेदन आए थे। यमुना सिटी में आवासीय भूखंड की इसी मांग को देखते हुए प्राधिकरण जल्दी-जल्दी योजनाएं लांच करने की तैयारी में है। Jewar Airport











