Saturday, 18 May 2024

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं? जाने घटस्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त 

‘चैत्रे मासि जगद् ब्रह्मा ससर्ज प्रथमेऽहनि।  शुक्लपक्षे समग्रन्तु, तदा सूर्योदये सति।। ‘  Chaitra Navratri 2023: पौराणिक कथन अनुसार भी चैत्र…

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं? जाने घटस्थापना का श्रेष्ठ मुहूर्त 

‘चैत्रे मासि जगद् ब्रह्मा ससर्ज प्रथमेऽहनि। 
शुक्लपक्षे समग्रन्तु, तदा सूर्योदये सति।। ‘ 

Chaitra Navratri 2023: पौराणिक कथन अनुसार भी चैत्र शुक्ल पक्ष पहले दिन ब्रह्मा जी ने इस कल्प अर्थात जगत की रचना आरंभ की थी. देवी अदि शक्ति ने अपने स्वरुप को प्रकट करके प्राणियों के उद्धार का कार्य किया और जगत में प्रकृति के आगमन द्वारा सृष्टि का संचालन आरंभ हुआ. देवी दुर्गा की पूजा के ये नौ दिन नवरात्रि के रुप में मनाए जाते हैं.  संपूर्ण भारत वर्ष में इस दिन को अत्यंत ही विशेष रुप से मनाए जाने का विधान रहा है देवी के नव रुपों का पूजन करके शक्ति एवं सिद्धि की प्राप्ति भी इस समय संभव हो पाती है.

Chaitra Navratri 2023:

 

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2023 

हिंदू पंचांग अनुसर नवरात्रि का आरंभ 22 मार्च से हो रहा है घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त समय इस प्रकार रहेगा  नवरात्रि हेतु घटस्थापना का मुहूर्त समय 22 मार्च 2023 को बुधवार के दिन किया जाएगा.  इस दिन घटस्थापना मुहूर्त का समय प्रात:काल 06:23 बजे से आरंभ होगा और 07:32 तक रहेगा.  घटस्थापना मुहूर्त समय बातें मीन लग्न व्याप्त रहेगा. प्रतिपदा तिथि का प्रारम्भ 21 मार्च  2023 को रात्रि समय 22:52 पर होगा तथा प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 22 मार्च 2023 को 08:20 पर होगी

घटस्थापना चौघडिया मुहुर्त 
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना के समय सुबह 6 बजे से 09:30 तक पर लाभ और अमृत चौघडियां व्याप्त होने से शुभता में वृद्धि होगी.

घटस्थापना योग 
नवरात्रि घटस्थापना समय पर शुक्ल योग विद्यमान होगा, इसके पश्चात ब्रह्म योग का आरंभ होगा. यह दोनों ही अत्यंत शुभ योग होते हैं जो कार्य सिद्धि हेतु उत्तम माने जाते हैं.

Holi Special : रंगो के त्योहार होली पर कैसे हो तैयार

चैत्र नवरात्रि 2023 प्रतिपदा से नवमी तक होगा नौ देवियों का पूजन
22 मार्च 2023 बुधवार के दिन प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री का पूजन होगा.
23 मार्च 2023, बृहस्पतिवार के दिन द्वितीया तिथि मां ब्रह्मचारिणी का पूजन होगा.
24 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन तृतीया तिथि पर मां चंद्रघण्टा का पूजन संपन्न होगा.
25 मार्च 2023, शनिवार के दिन चतुर्थी तिथि पर मां कुष्मांडा का पूजन संपन्न होगा.
26 मार्च 2023, रविवार के दिन पंचमी तिथि पर मां स्कंदमाता का पूजन संपन्न होगा.
27 मार्च 2023, सोमवार के दिन षष्ठी तिथि पर मां कात्यायनी का पूजन संपन्न होगा.
28 मार्च 2023, मंगलवार के दिन सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि का पूजन संपन्न होगा.
29 मार्च 2023, बुधवार के दिन अष्टमी तिथि पर मा महागौरी का पूजन संपन्न होगा.
30 मार्च 2023, गुरुवार के दिन नवमी तिथि पर मा सिद्धिदात्री का पूजन संपन्न होगा.
31 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन दशमी तिथि पर नवरात्रि पारणा संपन्न होगा.

Holi 2023 : होलिका दहन का समय और शुभ मुहूर्त

लेखिका (राजरानी शर्मा) 

Related Post