Sunday, 19 May 2024

Nag Panchami 2023 Date: नागपंचमी कब है जानें मुहूर्त और दान की विधि, सावन के सोमवार पर अद्भुत संयोग

Nag Panchami 2023 Date:  Nag Panchami Kab Hai  21 अगस्त 2023 को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नागपंचमी का पर्व…

Nag Panchami 2023 Date: नागपंचमी कब है जानें मुहूर्त और दान की विधि, सावन के सोमवार पर अद्भुत संयोग

Nag Panchami 2023 Date:  Nag Panchami Kab Hai  21 अगस्त 2023 को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नागपंचमी का पर्व श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन पर मनाया जाता है. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व रहा है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है और उन्हें धारण करने वाले भगवान महादेव का पूजन भी इस दिन अवश्य किया जाता है. नाग पंचमी एक लोक परंपराओं से निकला पर्व है.

21 अगस्त सोमवार के दिन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नाग पंचमी के साथ श्रावण सोमवार का व्रत भी होगा. इस दिन लोग नागों कि पूजा करते हैं तथा भगवान शिव का अभिषेक करते हैं तथा श्री विष्णु का पूजन भी इस समय पर किया जाता है. नाग पंचमी का पर्व सावन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों ही तिथियों में मनाया जाता है. लेकिन शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाई जाने वाली नाग पंचमी का विशेष महत्व रहा है जिसे काफी व्यापक रुप से भक्तों के मध्य मनाते हुए देखा जा सकता है. इस समय पर लोग सुबह से ही शिव मंदिरों में जाकर नागों की पूजा करते हैं.

नागपंचमी तारीख और मुहूर्त पंचांग Nag Panchami 2023 Muhurat  

श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 20 अगस्त को रात्रि 12:33 पर होगी. पंचमी तिथि 21 अगस्त को रात्रि 02:01 मिनट समाप्त होगी. उदया तिथि आधार पर 21 अगस्त के दिन नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन चित्रा नक्षत्र संपूर्ण दिन रहने वाला है. नाग पंचमी के दिन शुभ योग का समय बना रहने वाला है.
नाग पंचमी के दिन चंद्रमा प्रात:काल समय कन्या राशि में होगा उसके पश्चात 17:30 पर तुला राशि में गोचरस्थ होगा.

नाग पंचमी पर सर्प दोष से मुक्ति 

Nag Panchami 2023 Date
नाग पंचमी के दिन पूजा का प्रभाव कई रुपों में प्राप्त होता है. यह ज्योतिष की अवधारणा में भी गहाराई से जुड़ा है. राहु केतु जैसे ग्रह दोष एवं सर्प दोष से मुक्ति के लिए इस दिन किया गया पूजन विशेष लाभ देता है. इन खराब दोषों से व्यक्ति को मुक्ति प्राप्त होती है.

नाग पंचमी के दिन होगा सावन सोमवार 

Nag Panchami 2023 Date
नाग पंचमी के दिन ही सावन का सोमवार भी होगा. ऎसे में सावन सोमवार के व्रत का संयोग होने के कारण यह दिन बहुत ही शुभ फलों को देने वाला होगा. इस दिन भगवान शिव के पूजन के साथ साथ नाग देवता का पूजन होगा. नाग पंचमी के दिन पर प्रात:काल समय ही यदि दूध एवं गेहूं का दान किया जाए तो इसके द्वारा मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

नागपंचमी का धार्मिक आध्यात्मिक महत्व Nag Panchami Significance  

धर्म शास्त्रों में मौजूद नागों की कथाओं एवं सांपों का श्री विष्णु एवं भगवान शिव के साथ संबंधित होना इसकी महत्ता का उल्लेख इसे धर्म के करीब ले आता है. शरीर में मौजूद कुंडलिनी शक्ति का आधार भी सर्प की अवधारणा द्वारा ही अभिव्यक्त किया जाता है. ऎसे में नागों का पूजन एवं उनके प्रति भक्ति का प्रकाट्य स्वाभाविक रुप से दिखाई देता है. नागों को आर्थिक समृद्धि के साथ साथ जीवन की शक्ति का मुख्य आधार भी माना गया है. नाग पंचमी तिथि का संबंध जहां नागों से हैं वहीं यह तिथि श्री से भी संबंध रखती है श्री के अनेक अर्थ प्राप्त होते हैं जिसमें से एक अर्थ लक्ष्मी के रुप में भी मिलता है. इसी तरह से नाग पूजन की परंपरा जीवन के अनेक रुपों के साथ जुड़ती दिखाई देती है.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Moto GP 2023 In Greater Noida: भारत में मोटो जीपी रेस का आयोजन, फिर गुलजार होगा बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

Related Post