Sunday, 26 January 2025

पौष अमावस्या के दिन करें अपनी राशि के अनुसार उपाय, दूर होगा पितृ एवं सर्प दोष 

पौष माह में आने वाली अमावस्या तिथि के दिन किए जाने वाले धार्मिक कृत्यों का प्रभाव समस्त राशि वालों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है

पौष अमावस्या के दिन करें अपनी राशि के अनुसार उपाय, दूर होगा पितृ एवं सर्प दोष 

Paush Amavasya 2024 : पौष माह में आने वाली अमावस्या तिथि के दिन किए जाने वाले धार्मिक कृत्यों का प्रभाव समस्त राशि वालों के लिए बेहद उपयोगी माना गया है. हर साल पौष माह की अमावस्या तिथि को दान स्नान की परंपरा को निभाते हुए लोग पवित्र स्थानों में जाकर इन कार्यों को करते हैं. इसके अलावा भक्त अपने अपने सामर्थ्य अनुसार इस दिन दान पुण्य से जुड़े कार्यों को अवश्य करते हैं. शास्त्रों में इस दिन का विशेष उल्लेख प्राप्त होता है तथा पौष अमावस्या के दिन पितरों का पूजन करना विशेष माना गया है.

पौष अमावस्या के दिन अपनी राशि के अनुसार करें ये विशेष कार्य  Paush Amavasya remedies according to zodiac sign

पौष माह की यह तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस अवसर पर स्नान और दान का विशेष प्रभाव प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस अमावस्या पर राशि के अनुसार कौन से उपाय कर लेने से मिलेगा मुक्ति तथा दोष निवारण का फल.

मेष राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
मेष राशि वालों को पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए .

वृषभ राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
वृष राशि वालों को पितृ एवं ग्रह दोष से मुक्ति के लिए पौष अमावस्या के दिन दूध का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
मिथुन राशि वालों को ग्रह दोष बचाव हेतु पौष अमावस्या के दिन हरे रंग के वस्त्र दान करने चाहिए.

कर्क राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
कर्क राशि वालों को पौष अमावस्या के दिन सफेद रंग के तिलों का दान करना चाहिए.

मकर संक्रांति की तिथि को लेकर अब नहीं रहेगा कोई भ्रम, इस दिन मनाएं मकर संक्रांति

सिंह राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
सिंह राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गेहूं का दान करना चाहिए .

कन्या राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
कन्या राशि वालों को पौष अमावस्या के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए.

Paush Amavasya 2024

तुला राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
तुला  राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गरीबों में खीर का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
वृश्चिक  राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन गुड़ और चने का दान करना चाहिए .

धनु राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
धनु राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन चंदन और हल्दी का दान करना चाहिए.

मकर राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
मकर राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन काले कंबल का दान करना चाहिए .

कुंभ राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
कुंभ राशि वालों को पौष अमावस्या के इस दिन काली उड़द की दाल  का दान करना चाहिए .

मीन राशि के लिए पौष अमावस्या उपाय 
पितृ एवं ग्रह दोष से मुक्ति के लिए इस दिन घी का दान करना चाहिए .
अचार्या राजरानी

Paush Amavasya 2024

इतने क्विंटल का है राम मंदिर का घंटा, बनाने में लगे 70 कारीगर

Related Post