जम्मू। अमरनाथ वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए रविवार को यहां आधार शिविर से 4,903 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ।
30 जून को रवाना हुआ था पहला जत्था
अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही अभी तक कुल 12,807 श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जून को श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया था।
Pilgrimage to Amarnaath
Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को मिलेंगे 3,900 करोड़ रुपये
पहले दिन 8,000 श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा के दर्शन
इस 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस यात्रा के लिए दो मार्ग हैं। पहला, अनंतनाग जिले का 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग, जबकि दूसरा गांदरबल जिले का बालटाल मार्ग, जो छोटा किंतु बेहद दुर्गम है।
Pilgrimage to Amarnaath
Noida Latest News सॉफ्टवेयर इंजीनियर को लूटकर भागे लुटेरे को नोएडा पुलिस ने किया लंगड़ा
अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 104 वाहनों में 379 महिलाओं और 226 साधुओं समेत 2,557 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए, जबकि 131 वाहनों में 2,346 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। इस तीर्थयात्रा के लिए अभी तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#pilgrimagetoamarnaath