Sunday, 19 May 2024

पितृ पक्ष में न करें इन पांच सब्जियों का सेवन, नाराज हो जाएंगे पितृ

Pitru Paksha  : इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, और सभी लोग विविध दान, पुण्‍य, तर्पण आदि के माध्‍यम से…

पितृ पक्ष में न करें इन पांच सब्जियों का सेवन, नाराज हो जाएंगे पितृ

Pitru Paksha  : इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, और सभी लोग विविध दान, पुण्‍य, तर्पण आदि के माध्‍यम से अपने पित्रों को प्रसन्न करने में लगे हैं। ताकि उनके पितृ उनसे नाराज ना हो जाएं और उन्हें उनके कोप का भाजन न बनना पड़े। इस पूरे पक्ष में जल आदि तर्पण के विविध तरीकों, ब्राह्मण भोजन आदि से पित्रों को संतुष्‍ट करने का प्रयास किया जाता है।

अपने आहार में बदलाव करके भी पित्रों को कर सकते हैं खुश

सर्वविदित मान्यता है कि पितृ इस समय में पृथ्वी पर आते हैं ताकि उनके वंश के लोग उनको तृप्त कर दें। उनके लिए तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज, श्राद्ध आदि किया जाता है, लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप पितृ पक्ष में अपने आहार में बदलाव करके भी अपने पित्रों को खुश कर सकते हैं। पितृ पक्ष के दौरान आप 5 सब्जियों का सेवन करके पित्रों को खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन सब्जियों को पितृ पक्ष में खाने से हमारे पूर्वज प्रशन्‍न होते हैं।

 पितृ पक्ष में कौन सी सब्जियां खानी चाहिए

जानकारों की मानें तो पितृ पक्ष के समय में नरम सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए। ये भी वजह है जो आपको पितृ पक्ष में 5 सब्जियों भिंडी, केला, आलू, कद्दू (कुम्हड़ा) और मूली खानी चाहिए। अगर आप इनका सेवन करते हैं तो आपके पितृ खुश रहते हैं। तेल का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। शास्त्रों में भी बताया गया है कि पितृ पक्ष के समय में भिंडी का सेवन जरूर करना चाहिए।

Pitru Paksha में ये सब्जियां न खाएं

पितृ पक्ष में वो सब्जियां, जो बनाते समय पानी छोड़ती हैं, उन्हें नहीं खाना चाहिए। इस तरह से देखा जाए तो तोरी, साग, लौकी आदि का इस समय सेवन नहीं करना चाहिए। करेले की सब्जी का भी परहेज करते हैं। पितृ पक्ष के दिनों में हींग का भूलकर भी उपयोग न करें। हींग का उपयोग करने से पितृ नाराज होते हैं। इस समय में आपको मसाला भी नहीं खाना चाहिए या फिर कम से कम खाना चाहिए।

नोएडा में बिजली चोरों पर NPCL ने कसा शिकंजा, लगाया 66 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post