RBI : चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर 5.2 फीसदी रहने का अनुमान : रिजर्व बैंक

Rbi
Inflation rate is estimated to be 5.2 percent in the current financial year: Reserve Bank
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:31 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान बृहस्पतिवार को मामूली घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया। हालांकि रिजर्व बैंक ने यह माना कि प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता बढ़ने से मुद्रास्फीति के मामले में भविष्य में जोखिम पैदा हो सकता है। फरवरी में हुई पिछली मौद्रिक समीक्षा में मुद्रास्फीति के 5.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था।

RBI

Noida : पत्नी ने शराब पीने से रोका तो इंजीनियर ने लॉबी में जाकर किया ये काम

सितंबर और दिसंबर में बढ़ सकती है मुद्रास्फीति

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के कच्चे तेल के उत्पादन को घटाने के फैसले से मुद्रास्फीति का परिदृश्य गतिशील बना हुआ है। दास ने कहा कि सामान्य मानसून के बीच यदि कच्चे तेल के दाम औसतन 85 डॉलर प्रति बैरल पर रहते हैं तो चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहेगी। जून तिमाही में मुद्रास्फीति के 5.1 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। सितंबर और दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 5.4 प्रतिशत पर पहुंच सकती है। उसके बाद मार्च, 2024 की तिमाही में इसके फिर से घटकर 5.2 प्रतिशत पर आने का अनुमान है।

RBI

हाइड्रोलिक मशीन में फंस गया युवक का सिर, आगे जो हुआ उससे सभी हैरान

रबी फसल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान

दास ने कहा कि जब तक मुद्रास्फीति संतोषजनक दायरे में नहीं आती है, केंद्रीय बैंक की इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रबी फसल का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है, जिससे खाद्य वस्तुओं के दाम नरम होंगे। हालांकि मांग-आपूर्ति की सख्त स्थिति पशु चारे के दाम बढ़ने से इन गर्मियों में दूध के दाम ऊंचे स्तर पर बने रहेंगे। रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति चार प्रतिशत (दो प्रतिशत ऊपर या नीचे) के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया गया है। खुदरा मुद्रास्फीति दो माह से रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। फरवरी में यह 6.44 प्रतिशत पर थी। गवर्नर ने कहा कि प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियां भविष्य में मुद्रास्फीति के लिए जोखिम पैदा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार में बढ़ती अनिश्चितता और आयातित मुद्रास्फीतिक दबाव पर भी नजदीकी नजर रखने की जरूरत है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 114 अंक लुढ़का

Share Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2023 04:30 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट हुई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर सुबह 09:16 बजे 114.33 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 59,574.98 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था। इसी तरह NSE Nifty पर 32.20 अंक यानी 0.18 फीसदी की टूट के साथ 17,524.85 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। शुरुआती कारोबार में DMart की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts एवं Cyient के शेयरों में 2-2 फीसदी की टूट के साथ कारोबार जारी था। Pune : रिश्तेदार ने महिला व उसके दो मासूमों को क्यों मारा, जानिये दिल दहला देने वाली कहानी BSE Sensex पर गुरुवार को टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में सबसे ज्यादा (Stock Market) 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार जारी थे। इसी तरह बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एचसीएल टेक (HCL Tech), एशियन पेंट्स (Asian Paints), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro), हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel), एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया में लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था।

इन शेयरों में देखने को मिली तेज़ी

सेंसेक्स पर पावरग्रिड (Powergrid), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), सन फार्मा (Sun Pharma), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईटीसी (ITC), एसबीआई (SBI) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार जारी था।
अगली खबर पढ़ें

Black Money : अनिल अंबानी को भेजे नोटिस पर जारी रहेगी अंतरिम रोक : कोर्ट

High court
Interim stay on notice sent to Anil Ambani will continue: Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:15 AM
bookmark
मुंबई। आयकर विभाग द्वारा काला धन अधिनियम के तहत उद्योगपति अनिल अंबानी को भेजे गए कारण बताओ नोटिस पर और जुर्माने की मांग पर अस्थायी रोक जारी रहेगी। बंबई उच्च न्यायालाय ने अगले आदेश तक इसे आगे बढ़ा दिया है।

Black Money

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

अब 28 अप्रैल को होगी सुनवाई

न्यायमूर्ति गौतम पटेल और नीला गोखले की खंडपीठ ने नोटिस और जुर्माने को चुनौती देने वाली अंबानी की याचिका की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को तय करते हुए आयकर विभाग को जवाब दाखिल करने के लिए समय दे दिया है। उच्च न्यायालय ने सितंबर, 2022 में कारण बताओ नोटिस पर लंबित सुनवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसी साल मार्च में अंबानी के वकील रफीक दादा ने अदालत को बताया कि विभाग ने बाद में उनके मुवक्किल को जुर्माने की मांग वाला नोटिस भी भेज दिया। इसके बाद अदालत ने मांग वाले नोटिस पर भी अंतरिम रोक लगा दी।

Black Money

इनकम टैक्स के वकील ने मांगा दो हफ्ते का समय

बुधवार को सुनवाई शुरू होने के बाद आयकर विभाग की तरफ से पहुंचे अधिवक्ता अखिलेश्वर शर्मा ने संशोधित याचिका के जवाब में व्यापक हलफनामा दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था। शर्मा ने कहा कि कुछ और प्रतिवादी जोड़ते और कुछ नए दस्तावेज संलग्न करते हुए याचिका को संशोधित किया गया है। विभाग व्यापक हलफनामा दाखिल करने के लिए समय की मांग करता है।

Noida News : एसी कमरों से निकलकर जब जमीन पर बैठे अधिकारी

21 अप्रैल तक दाखिल करना होगा हलफनामा

अदालत ने 21 अप्रैल तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका को सुनवाई के लिए 28 अप्रैल को सूचीबद्ध किया गया है। आयकर विभाग ने आठ अगस्त, 2022 को अनिल अंबानी को कथित रूप से दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर कर में 420 करोड़ रुपये की कथित चोरी के लिए नोटिस जारी किया था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।