1 जून से बदल रहा है मनी मैनेजमेंट का गणित, जानिए क्या होंगे नए नियम ?

New Rules
New Rules
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:56 PM
bookmark

New Rules : जून का महीना शुरू होते ही आम जनता की वित्तीय दिनचर्या में कुछ उल्लेखनीय बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव न सिर्फ आपके डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया को प्रभावित करेंगे, बल्कि सीधे तौर पर आपकी मासिक बजट व्यवस्था और खर्च की रणनीति पर भी असर डाल सकते हैं।

EPFO 3.0 के साथ आसान होगी PF निकासी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 को लॉन्च करने वाला है, जो जून माह में शुरू हो सकता है। इस अपग्रेड के बाद PF क्लेम करना पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। खास बात यह है कि अब पीएफ खाताधारक अपने खाते से ATM और UPI के माध्यम से भी पैसे निकाल सकेंगे। इस तकनीकी सुधार से देश भर के 9 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारकों को सीधे लाभ मिलने की संभावना है।

UPI लेनदेन में भी नए नियम

राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI लेनदेन में सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब UPI पेमेंट के दौरान उपयोगकर्ता केवल वास्तविक लाभार्थी के बैंक नाम को देख पाएंगे। QR कोड या नाम संपादन का विकल्प हटा दिया जाएगा। यह नियम सभी UPI ऐप्स पर 30 जून तक लागू करना अनिवार्य होगा।

क्रेडिट कार्ड नियमों में बड़े बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1 जून से खास सतर्क रहना होगा। बैंक अब ऑटो-डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होने पर 2 प्रतिशत तक बाउंस शुल्क लगाएगा, जिसकी सीमा न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये तक हो सकती है। साथ ही, मासिक फाइनेंस चार्ज में भी बढ़ोतरी संभव है, जो मौजूदा 3.50 प्रतिशत से बढ़कर 3.75 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। ये बदलाव कार्ड उपयोगकर्ताओं की जेब पर भारी पड़ सकते हैं।

बैंकिंग पर ब्याज दरों में संशोधन

रिजर्व बैंक की रेपो दर में कटौती के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लोन की ब्याज दरों में जून से बदलाव देखने को मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल की FD दर 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8 प्रतिशत कर दी है। अन्य बैंकों से भी इसी तरह की घोषणाओं की संभावना बनी हुई है।

LPG और ईंधन की कीमतों में फेरबदल

हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया जाता है। जून की पहली तारीख को भी घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव संभव है। मई में घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर रही थी, जबकि वाणिज्यिक सिलेंडरों में थोड़ी कटौती हुई थी। इसके साथ ही CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में भी जून में फेरबदल की उम्मीद है।

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नया कट-ऑफ समय

सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेश के लिए नया कट-ऑफ टाइम जारी किया है, जो 1 जून से प्रभावी होगा। इसके तहत ऑफलाइन निवेश के लिए समय सीमा दोपहर 3 बजे और ऑनलाइन निवेश के लिए शाम 7 बजे निर्धारित की गई है। इसके बाद किए गए निवेश अगले कार्य दिवस पर लागू माने जाएंगे।

आधार अपडेट पर भी अब शुल्क लगेगा

UIDAI ने आधार अपडेट के लिए 14 जून तक मुफ्त सेवा की घोषणा की थी। इसके बाद यदि कोई यूजर आधार में बदलाव कराना चाहता है तो उसे 50 रुपये शुल्क देना होगा। यह बदलाव उन लोगों के लिए जरूरी है जिन्होंने अब तक अपने आधार विवरण में आवश्यक संशोधन नहीं कराया है।    New Rules 

अब नहीं रुकेगा नोएडा का विकास, मोदी सरकार ने जोड़ा बिजली का हाई-वोल्टेज कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत में कोविड मरीजों की संख्या 2700 पार, पूर्व WHO वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

Covid 19 2 1
Covid 19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark

Covid 19 :  देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कुल 2710 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन पूर्व WHO प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने लोगों को घबराने से बचने की सलाह दी है।

सौम्या स्वामीनाथन का बयान

पूर्व WHO की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोरोना वायरस अब हमारे जीवन का स्थायी हिस्सा बन चुका है। वे बताती हैं कि कोविड-19 के मामलों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन हमारी मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली और टीकाकरण से संक्रमण के लक्षण हल्के रहते हैं।

एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग न करने की सलाह

डॉ. सौम्या ने कहा कि वायरल संक्रमणों पर एंटीबायोटिक्स का कोई असर नहीं होता। कोविड, इन्फ्लूएंजा या अन्य श्वसन संक्रमणों के लिए केवल लक्षणों के अनुसार उपचार करना चाहिए। एंटीबायोटिक्स केवल तभी लेना चाहिए जब कोई द्वितीयक जीवाणु संक्रमण हो।

केरल में सबसे अधिक सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2710 है। इनमें केरल में 1147 मरीज हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294 और गुजरात में 223 सक्रिय मामले देखे गए हैं। इसके अलावा  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 84 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस वर्ष अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 681 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले 467 हैं।    Covid 19

Twitter : फिर गड़बड़ाया एक्स, भारत सहित दुनिया भर के यूजर्स को झटका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार में बड़ा घोटाला? SEBI ने अरशद वारसी समेत 59 पर लगाया बैन, जानिए पूरा मामला!

Picsart 25 05 30 14 59 55 651
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:02 AM
bookmark
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी और उनके भाई समेत 59 लोगों पर SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने कार्रवाई की है। सेबी ने अरशद वारसी सहित इन सभी पर शेयर बाजार में धोखाधड़ी और शेयर प्राइस मैनिपुलेशन का आरोप लगाते हुए 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। यह मामला साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (Sadhna Broadcast Ltd – SBL) के शेयरों से जुड़ा है, जहां पंप एंड डंप स्कीम के जरिए शेयर की कीमत को कृत्रिम रूप से बढ़ाकर निवेशकों को गुमराह किया गया और ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया गया।

क्या है पूरा मामला?

सेबी की जांच के अनुसार, धोखाधड़ी का यह खेल 8 मार्च 2022 से 30 नवंबर 2022 के बीच चला। इस दौरान SBL के शेयर की कीमतों को भ्रामक YouTube वीडियो और पेड मार्केटिंग के जरिए बढ़ाया गया, जिससे निवेशकों को लगने लगा कि यह कंपनी भारी मुनाफा कमाने वाली है। इस झांसे में आकर कई रिटेल निवेशकों ने शेयर खरीदे, और फिर आरोपी समूह ने अपनी हिस्सेदारी ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा लिया।

कौन-कौन हैं आरोपी?

अरशद वारसी, उनकी पत्नी और उनके भाई को 1 साल के लिए बैन किया गया है। मनीष मिश्रा पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गौरव गुप्ता, जिन्होंने सबसे ज्यादा मुनाफा (करीब 18.33 करोड़ रुपये) कमाया, उन पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना। जतिन मनुभाई शाह पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल मिलाकर 1.05 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की गई है।

इस मामले में YouTube चैनलों की भूमिका

सेबी की रिपोर्ट में 5 यूट्यूब चैनलों – The Advisor, Midcap Calls, Profit Yatra, Moneywise, और India Bullish – का नाम सामने आया है, जो इस झूठे प्रचार अभियान में शामिल थे। इन चैनलों ने निवेशकों को गुमराह करने वाला कंटेंट पब्लिश किया।

व्हाट्सएप चैट से मिले सबूत

जांच के दौरान अरशद वारसी और मनीष मिश्रा की व्हाट्सएप चैट से यह सामने आया कि वारसी परिवार को इस फर्जीवाड़े में शामिल करने के लिए उन्हें 25-25 लाख रुपये ट्रांसफर करने की योजना थी।

SEBI की सख्ती

SEBI ने इस घोटाले में संलिप्तता के आधार पर 7 लोगों को 5 साल का प्रतिबंध, 54 अन्य को 1 साल का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही, अवैध लाभों की वसूली और जुर्मानों की घोषणा की गई है। यह कार्रवाई SEBI की बाजार की पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। 97 गवाहों और हजारों पन्नों की जांच के बाद आखिरकार अंकिता भंडारी को मिला इंसाफ