Maharashtra News : ठाणे में हमले में तीन लोग घायल

Screenshot 2023 02 16 095939
Maharashtra News: Three injured in Thane attack
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:58 PM
bookmark
 

Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर एक महिला, उसकी नाबालिग बेटी और एक सुरक्षा गार्ड को घायल कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुरबाद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोहाला पाडा में अपराह्न करीब दो बजे जब 32 वर्षीय यह महिला एवं उसकी छह साल की बेटी अपने फार्म हाऊस में थीं तब उनपर यह हमला हुआ। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे की मंशा का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Maharashtra News :

अधिकारी के अनुसार जब सुरक्षागार्ड इस महिला और उसकी बेटी को बचाने के लिए दौड़ा तब आरोपी ने उसपर भी हमला कर दिया। उनके मुताबिक तीनों घायलों को उल्हासनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्कीइंग की

अगली खबर पढ़ें

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्कीइंग की

Download 8
RAHUL IN KASHMIR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Feb 2023 03:09 AM
bookmark
RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग (कश्मीर)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे और स्कीइंग की।

RAHUL IN KASHMIR

हाल ही में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर पहुंचे थे। राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया। गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की। कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एक पर्यटक ने कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं और कश्मीर घाटी में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने उनके दौरे के संदर्भ में विवरण नहीं दिया।

SUPRIME COURT NEWS: उम्रकैद बरकरार, गवाहों की संख्या नहीं गुणवत्ता मायने रखती है:एससी

PRADARSHAN IN DELHI: लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन

UP NEWS: आयुष स्वास्थ्य पर्यटन में है रोजगार की असीम संभावनाएं:मुख्यमंत्री

CBSC BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 38 लाख छात्र देंगे परीक्षा

 
अगली खबर पढ़ें

CBSC BOARD EXAM: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 38 लाख छात्र देंगे परीक्षा

Capture11 1
CBSC BOARD EXAM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:29 AM
bookmark
CBSC BOARD EXAM: नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस साल 7,250 परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख से अधिक छात्र इम्तिहान देगे।

CBSC BOARD EXAM

बुधवार को 10वीं कक्षा की छह विषयों-चित्रकारी, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा थी, जबकि 12वीं कक्षा की उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई। दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों में आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 115 विषय शामिल होंगे और यह पांच अप्रैल को समाप्त होगी। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पूरे भारत और 26 अन्य देशों में 7,250 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में 38.83 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई ने व्यापक प्रबंध किए हैं। परीक्षाओं के संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

MAHARASTHRA NEWS: गोंदिया जिले में भूमि विवाद को लेकर कमांडो की हत्या

BAGPAT RAPE & MURDER CASE: बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के दोषी को उम्रकैद

UP BOARD EXAM: गुरूवार से शुरू हो रही हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

ITBP NEWS: आईटीबीपी की 7 नई बटालियन गठित करने को मंजूरी