Meerut : रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल

24 3
meerut news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:20 AM
bookmark

Meerut News: मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम की बस ने एक ठेले को टक्कर मार दी जिससे ठेला चालक समेत दो युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Meerut News

पुलिस के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर शोभापुर चौकी के पास यह हादसा हुआ।

चौकी प्रभारी मोहित सक्सेना ने बताया कि आज दोपहर थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में एनएच-58 पर पुलिस चौकी से पहले मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेला चला रहे मुकेश (34) और ठेले पर बैठे संजीव (31) की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो युवक घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत दोनों युवक भावनपुर गांव के निवासी थे।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय मुकेश खाना खाने ठेला लेकर अपने साथी के साथ घर आ रहा था और रास्ते में दो अन्य युवक भी ठेले पर सवार हो गए थे।

कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक बस छोड़कर मौके से भाग गया। बस कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : बाज नहीं आ रहे हैं साइबर ठग, IPS अधिकारी को भी नहीं बख्शा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दादरी के कोट गांव में भू-माफियाओं ने कब्जाई सैकड़ों करोड़ की सरकारी जमीन

20 3
dadri news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 11:00 PM
bookmark

Dadri News: दादरी (उत्तर प्रदेश)। दादरी क्षेत्र में भू-माफियाओं की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस क्षेत्र में भू-माफियाओं का एक और कारनामा उजागर हुआ है। इन माफियाओं ने शमशान समेत गऊचर व पशुचर की सैकड़ों करोड़ रूपये की सरकारी जमीन को कब्जा लिया है।

Dadri News

इस बाबत एक शिकायत तहसील दिवस में दादरी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) आलोक कुमार गुप्ता से की गई है। आरोप है कि दादरी क्षेत्र के ग्राम कोट के खसरा सं. 1207 में शमशान भूमि तथा खसरा सं0 1208, 1209 और 1354 में गऊचर व पशुचर भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। जिस पर ग्राम कोट व डेरीन के ही कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस जमीन की कीमत ढाई सौ करोड़ से भी अधिक की बताई जा रही है। इसकी शिकायत 15 अप्रैल 2022 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गयी थी।

उस समय लेखपाल राजीव शर्मा ने दबंगों से मिलकर पोर्टल पर ही उक्त लोगों के खिलाफ धारा-67 के अंतर्गत कार्रवाई करके दिखा दी व गाटा संख्याओं की पैमाइश व सीमांकन भी दिखा दिया। जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो फिर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गयी। उस दौरान भी लेखपाल नेत्रपाल ने दबंगों से मिलकर पोर्टल पर ही उनका कब्जा हटाकर ठोस कार्रवाई व गाटा सं. की पैमाइश व सीमांकन करके दिखा दिया व फर्जी समझौतानामा भी लगा दिया। उस समय तो हद ही हो गई कि जब दबंगों ने डी.के.एस.एम. लोटेस्टिक पार्क फर्म के साथ मिलकर 25 जनवरी 2023 की रात जेसीबी मशीन बुलाकर शमशान व पशुचर भूमि में नींव खोद दी व निर्माण कार्य कराने की कोशिश की।

सूचना मिलते ही गांववासियों ने मौके पर पहुंचकर काम को रूकवाया। इस दौरान ग्रामीणों की दबंगों के साथ हाथा-पाई भी हुई। इसके खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर एक और शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन इस बार भी निराशा हाथ लगी। दबंग शिकायतकर्ताओं को बार-बार धमका रहे हैं। शिकायत में दबंग लोगों पर कार्रवाई करने तथा शमशान, गऊचर व पशुचर की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की गयी है। यह शिकायत करने वालों में कोट गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज कुमार के साथ ही साथ दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण शामिल हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-04-at-5.05.32-PM.mp4"][/video]

Dadri News : दादरी क्षेत्र के अरबों रूपए पर कुंडली मारकर बैठा है GDA, किसानों ने लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

World Cancer Day: जागरूकता से कैंसर पर काबू पाना संभव - डा विभाष राजपूत

18 3
World Cancer Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark

World Cancer Day: बागपत (विवेक जैन)। बागपत के प्रमुख चिकित्सकों में शुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न माध्यमों से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर रहे है। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इसको मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो।

World Cancer Day

कैंसर जैसी बीमारी की समय से पहचान हो और इसका उपचार हो। बताया कि सही जानकारी ना होने के कारण अधिकांश लोग कैंसर की अन्तिम स्टेज तक पहुॅंच जाते है उस समय कैंसर से लड़ाई में चिकित्सकों को काफी संघर्ष करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि अगर कैंसर का शुरूआत में पता चल जाये तो इसका 100 प्रतिशत ईलाज संभव है और इस बीमारी से आसानी से जंग जीती जा सकती है। बताया कि मानव शरीर अनगिनत कोशिकाओं से बना हुआ है। इन कोशिकाओं में निरन्तर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया पर शरीर का पूरा नियंत्रण होता है। बताया कि कभी-कभी शरीर के विशेष अंग की कोशिकाओं का नियंत्रण बिगड़ जाता है व कोशिकाएं बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है और एक प्रकार की गांठ उभरने लगती है। कोशिकाओं के बेहिसाब तरीके से बढ़ने को कैंसर कहा जाता है। कहा कि इसका उपचार सही समय पर न किया जाए तो यह पूरे शरीर में फैल जाता है।

उन्होंने बताया कि शोधकर्ता मानते है कि कैंसर 200 से भी अधिक तरह का होता है। कुछ कैसर बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे है जिसमें ब्लड़ कैंसर, फेफड़ो का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर, स्किन कैंसर आदि प्रमुख है। बताया कि वर्तमान में कैंसर के ईलाज में कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, सर्जरी व औषधियों के साथ-साथ अनेकों प्रकार की नवीन तकनीक मौजूद है जिनसे कैंसर का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा रहा है। कहा कि किसी भी बीमारी को हल्के में ना ले और शरीर में हो रहे किसी भी असामान्य परिवर्तन का आभास होने पर अपने नजदीकी चिकित्सकों से परामर्श ले। बीमारियों के लक्ष्णों से स्वयं भी जागरूक हो और अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी जागरूक करें।

यह भी पढ़े - 

World Cancer Day 2023- विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम है ये

World Cancer Day: पुरूषों में प्रोस्टेट व महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक

World Cancer Day: जीवन शैली में बदलाव, सेहतमंद आहार कैंसर पर करें वार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।