Friday, 10 May 2024

World Cancer Day: पुरूषों में प्रोस्टेट व महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक

World Cancer Day : नोएडा। भारतीय पुरूषों में प्रोस्टेट और महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक है। लेकिन…

World Cancer Day: पुरूषों में प्रोस्टेट व महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक

World Cancer Day : नोएडा। भारतीय पुरूषों में प्रोस्टेट और महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा सबसे अधिक है। लेकिन कैंसर से मुकाबला कर जीत हासिल की जा सकती है और स्वस्थ्य जीवन जिया जा सकता है।

World Cancer Day

विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में मेट्रो अस्पताल ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा शुरूआती स्टेज पर इसकी पहचान करने तथा उपचार का बीड़ा उठाया है। मेट्रो अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में डायरेक्टर एंड हेड मेडिकल ऑनकोलॉजी हिमेटोलॉजी आंकोलॉजी डा. आर.के. चौधरी ने बताया कि जब शरीर की कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ती हैं और पूरे शरीर में फैल जाती हैं तो वह अन्य हिस्सों को उनका काम करने में कठिनाईयां उत्पन्न करती हैं। इससे उन हिस्सों में कोशिकाओं का गुच्छा (गांठ) या ट्यूमर बन जाता है जो घातक होता है। लेकिन कैंसर अब लाइलाज नहीं है बल्कि समय से पहचान होने पर इसका सफल इलाज संभव है।

सीनियर कंसलटेंट रेडिएशन ऑकोलॉजी डा. पियूषा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यदि हम स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें और समय-समय पर चेकअप कराते रहें तो इलाज संभव है। विदेशों में यह बीमारी हमारे देश से ज्यादा है। परन्तु इससे होने वाली मृत्यु दर कम है। विदेशों में लोग अपने स्वास्थ्य और शरीर को लेकर काफी जागरूक हैं। महिलाओं में ब्रेस्ट में गांठ का होना, ब्रेस्ट से रक्त या किसी तरल पदार्थ का निकलना, ब्रेस्ट की बनावट में बदलाव आना ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं।

पुरूषों में 60 साल से अधिक आयु पर प्रोस्टेट कैंसर का खतरा रहता है। हालांकि कम उम्र के लोग भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। प्रेसवार्ता में मेट्रो अस्पताल की यूनिट हेड डा. कनिका तंवर व डा. संग्राम सिंह साहू भी उपस्थित रहे।

World Cancer Day
World Cancer Day

बचाव के तरीके
– डिब्बों में बंद रेडीमेड खाना न खाएं
– लाल मीट न खाएं, व्यायाम करें
– तम्बाकू से बने उत्पादों व शराब के सेवन से दूर रहें
– सफाई का ध्यान रखें

कैंसर के लक्षण
– खांसी जो ठीक न हो
– हडिडयों में दर्द
– मुंह में ठीक न होने वाला छाला होना
– लगातार बुखार आना
– अचानक वजन कम होना
– शरीर में मुख्य स्टेनमेन, किसी स्थान पर गांठ होना, जिसमें दर्द न हो
– महिलाओं में बिना माहवारी के भी ब्लड आना।

Mayawati Tweets: मायावती के ये 4 ट्विट, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

Shaligram: इसी पत्थर से अयोध्या में बनेगी रामलला की मूर्ति

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post