क्या आपने चुना है बेटी के लिए 2025 का सबसे ट्रेंडिंग अहोई अष्टमी गिफ्ट?

क्या आपने चुना है बेटी के लिए 2025 का सबसे ट्रेंडिंग अहोई अष्टमी गिफ्ट?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Oct 2025 11:45 AM
bookmark
अहोई अष्टमी का पर्व भारतीय मातृत्व की गहराई और संतान की लंबी उम्र की कामना से जुड़ा है। इस दिन माताएं अपने बच्चों के लिए उपवास रखती हैं और अहोई माता की पूजा कर आशीर्वाद मांगती हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि मां और बच्चे के बीच के अटूट रिश्ते का उत्सव भी है। Ahoyi Ashtami Gift for Daughter इस खास मौके पर अगर आप अपनी बेटी को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं जो जीवन भर उसकी यादों में बस जाए तो गोल्ड ईयररिंग्स यानी सोने की बालियां एक बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।

क्यों खास है अहोई पर सोने की बाली गिफ्ट करना?

भारतीय परंपरा में सोना हमेशा से शुभता, समृद्धि और सुरक्षा का प्रतीक रहा है। खासकर बेटियों को सोने की ज्वेलरी गिफ्ट करना, उन्हें मां का आशीर्वाद और भविष्य के लिए एक मजबूत आधार देने जैसा होता है। इसलिए, अहोई अष्टमी पर जब आप अपने बेटी के लिए एक जोड़ी प्यारी सी बालियां चुनती हैं, तो यह सिर्फ एक गहना नहीं होता यह एक भावना होती है, एक दुआ होती है जो उम्र भर उसके साथ रहती है।

गोल्ड ईयररिंग्स चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

हल्के वजन की बालियां छोटी बच्चियों के लिए सबसे बेहतर होती हैं। 18K या 22K गोल्ड क्वालिटी अधिक सुरक्षित और टिकाऊ मानी जाती है।स्ट्रॉन्ग लॉक सिस्टम ज़रूरी है ताकि बालियां आसानी से गिर न जाएं। डिजाइन ऐसा हो जो स्कूल, फेस्टिवल या डेली पहनने के लिए आरामदायक हो।

2025 के ट्रेंडिंग गोल्ड ईयररिंग डिजाइन्स

मिनी हूप्स (Mini Hoops)

छोटे और स्लीक डिजाइन वाली ये बालियां बच्चियों के लिए परफेक्ट हैं। ये क्यूट लुक देने के साथ-साथ काफी कम्फर्ट भी होता है। [caption id="attachment_223253" align="alignnone" width="700"] Credit-Social Media[/caption]

फ्लावर शेप इयररिंग्स (Flower Shape Earrings)

फूलों के डिजाइन हर उम्र की लड़कियों को पसंद आते हैं। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों आउटफिट्स के साथ शानदार लगते हैं।

हार्ट शेप बालियां (Heart Shape Earrings)

दिल के आकार वाली बालियां आपकी बेटी को न सिर्फ स्टाइलिश लुक देती हैं बल्कि उसके लिए आपके प्यार का प्रतीक भी बन जाती हैं।

एनिमल थीम डिजाइन्स (Animal Theme Designs)

बटरफ्लाई, स्टार, बनी जैसे क्यूट एनिमल शेप्स में बालियां आजकल किड्स ज्वेलरी ब्रांड्स ट्रेंड में हैं।

नेम इनिशियल इयररिंग्स (Name Initial Earrings)

  बेटी के नाम के पहले अक्षर वाली पर्सनलाइज्ड बालियां एकदम यूनिक गिफ्ट हैं जो उसे खास होने का अहसास कराएंगी।

यह भी पढ़ें: अब हेयरस्टाइल टेंशन को कहो Good Bye, ये हेयरस्टाइल देंगे परफेक्ट ग्लैम

अगली खबर पढ़ें

महिला कर्मचारी ने रिपोर्टिंग मैनेजर पर लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

Noida 1
Noida
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2024 07:52 PM
bookmark
Noida News : नोएडा के सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली महिला से वहां के रिपोर्टिंग मैनेजर ने अश्लील हरकत की और कार्य स्थल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया थाना सेक्टर- 63 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी सेक्टर-63 स्थित एक नामी कंपनी में काम करती है। पीडि़त के अनुसार उसकी पत्नी के रिपोर्टिंग मैनेजर दिलीप कुमार अवस्थी ने उसके साथ काफी दिनों तक सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। पीडि़ता के पति के अनुसार उसकी पत्नी 23, 24 फरवरी वर्ष 2024 को ऑफिशियल ट्रिप पर गुडग़ांव गई थी। रिपोर्टिंग मैनेजर दिलीप अवस्थी ने नोएडा से गुरुग्राम जाते समय कार में गंदे गाने बजाए तथा अश्लील वीडियो चलाई। कार में कुछ और लोग भी बैठे थे।

जांच में जुटी पुलिस

पीडि़त का आरोप है कि 16 अप्रैल 2024 को उसकी पत्नी के बिना सहमति के दिलीप ने उसकी फोटो खींची तथा छोटे कपड़े पहनने के लिए बाध्य किया। उसके बारे में अभद्र टिप्पणी की। पीडि़त के अनुसार एनुअल वर्क अप्रेजल के समय बार-बार आरोपी दिलीप कुमार द्वारा उसकी पत्नी से कहा गया कि वह उसे कंपनी के बाहर या उसके फ्लैट पर आकर मिले। जब उसकी पत्नी ने इससे इंकार किया तो उसने उसके काम को गलत बताया तथा उस पर लगातार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा। पीडि़त के अनुसार आरोपी ने 13 जून को उसकी पत्नी के साथ मीटिंग रूम में तथा लिफ्ट में अश्लील हरकत की। पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। Noida News

ग्रेटर नोएडा में दिन निकलते ही मुठभेड़, पुलिस ने गौकशी में वांछित बदमाश को किया ढेर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Fashion & Lifestyle : विंटर वेडिंग्स में कैसे बैलेंस करें स्टाइल और सर्दियों से बचाव ?

Picsart 23 11 27 12 46 53 263
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:42 AM
bookmark
Fashion & Lifestyle : सर्दियों में होने वाली शादियों में ड्रेस को चुनना सबसे ज्यादा मुश्किल काम होता है ख़ासकर उन महिलाओं के लिए जो किसी भी कीमत पर अपने अलग स्टाइल से समझौता नहीं करना चाहती हैं। लेकिन फैशन की कुछ बारीकीयों को अपना कर न केवल आप भीड़ में सबसे अलग दिख सकती हैं बल्कि सर्दी से भी खुद को बखूबी बचा सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही विंटर वेडिंग स्टाइलिंग टिप्स जिनसे आप स्टाइल और सर्दी से बचाव दोनों को बैलेंस कर सकती हैं।

Fashion & Lifestyle

यहाँ हम आपको कुछ ऐसी विंटर फैशन टिप्स के बारे में बताएंगे जो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड है।  

1. साड़ी के लिए चुनें वेलवेट फैब्रिक

सर्दियों में पड़ने वाली शादियों में अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो रेग्युलर फैब्रिक को छोड़ कर आपको वेलवेट फैब्रिक चुनना चाहिये। वेलवेट में आने वाले कुछ शानदार डार्क कलर न केवल आपकी ज्वेलरी और मेकअप को कॉम्पलिमेंट करेंगें बल्कि शरीर को गर्माहट भी पहुँचाएंगे।  

2. बैकलेस, स्लीवलेस की जगह चुनें फुल स्लीव स्टाइलिश ब्लाउज

  साड़ी के साथ कैरी किया गया ब्लाउज भी आपके स्टाइल स्टेटमेंट में ख़ास फर्क जोड़ता है। इसलिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पायर्ड बोट नेक या हाई नेक फुल स्लीव ब्लाउज अपने लिए चुन सकती हैं। ब्लाउज के फैब्रिक में भी आप सिल्क, वेलवेट जैसे कपड़े को ही चुनें ताकि इनमें सर्दी अंदर न जा सके।    

3. स्टाइलिश जैकेट के साथ चुनें इंडो वेस्टर्न लुक

अगर आप अपने इस शादी लुक में ट्रेडिशनल देसी अंदाज़ के साथ कुछ वेस्टर्न भी ट्राई करना चाहती हैं तो एम्ब्रायड्री वाली डेनिम जैकेट्स को लहंगे के साथ कैरी करके बिल्कुल डिफरेंट लुक पा सकती हैं। ऐसे जैकेट्स ऑफलाइन स्टोर्स के साथ साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मौजूद हैं।    

4. साड़ी और लहंगे के नीचे पहने फ्लीस टाइट्स

ठंड में पैरों को बचाना सबसे ज्यादा अहम माना जाता है। ऐसे में आप अगर यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि आपको ठंड भी न लगे और लहंगे एवं साड़ी की फिटिंग पर भी असर न पड़े तो फ्लीस टाइट्स को चुनिए।  

Fashion & Lifestyle

ऊपर से साधारण कपड़े जैसी दिखने वाली स्ट्रेचेबल फ्लीस में अंदर फर लगे हुए होते हैं जो उंगलियों से लेकर कमर के हिस्से तक पैरों को गर्म रखने का काम करते हैं।  

5. सैंडल्स को कहें गुडबाय...

खुले हिस्सों वाली चप्पलें और हाई हील सैंडल्स आपको ठंड से बचाने में बिल्कुल भी कारगर नहीं होती हैं। ऐसे में आपको एक नज़र मार्केट में मौजूद एम्ब्रायड्री वाले फ्लैट और हाई हील शूज पर डालनी चहिये। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ये जूते ढेरों वैरायटी में मौजूद हैं। इसके अलावा आप इनमें अलग डिज़ाइन जुड़वा कर जूतों को एक नया लुक भी दे सकती हैं।

गाज़ियाबाद में शादियों के सीजन में चोर हुए एक्टिव,शादी में हरियाणा गया था परिवार,चोरों ने उड़ाया लाखों का माल