Wedding Skin Care : फेस्टिव सीजन अब खत्म हो चुका है और कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है इंडियन वेडिंग सीजन। ऐसे में आपने कपड़ों, गहनों और मेकअप की तैयारी पहले से ही कर ली होगी लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी है अपनी स्किन को इस ख़ास मौके के लिए तैयार करना। ब्राइडस के साथ-साथ अन्य महिलाएं भी इस Wedding Skin Care रूटीन को फ़ॉलो कर सकती हैं।
एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट या ब्यूटी एक्सपर्ट का हमेशा यह मानना होता है कि शादी में मेकअप आपकी त्वचा की खामियों को छुपाने के लिए नहीं बल्कि skin के रियल ग्लो को कॉम्पलिमेंट करने वाला होना चाहिये। ऐसे में शादी से पहले skin की देखभाल करना बेहद जरुरी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि किन आसान टिप्स को फ़ॉलो कर आप पा सकती हैं एक नेचुरल ग्लो?
सनस्क्रीन को न कहना पड़ सकता है महंगा…
सनबर्न और टैंनिंग जैसी समस्याएं अक्सर चेहरे पर गहरे दाग़ धब्बे छोड़कर जाती हैं। इससे बचने के लिए सबसे आसान उपाय है सनस्क्रीन का रोज़ उपयोग करना। अगर आपको हर रोज़ काम के सिलसिले में या फिर शॉपिंग के लिए बाहर जाना पड़ रहा है तो चेहरे और हाथों को बिना सनस्क्रीन से कवर किये बाहर न निकलें। आप अपनी skin के अनुसार एक बेहतर SPF वाली सनस्क्रीन चुन सकती हैं।
ग्लो के लिए फेशियल है जरुरी
ज़्यादातर ब्राइडस शादी के एक या दो दिन पहले ही फेशियल लेती हैं और उम्मीद करती हैं कि इतने कम. समय में उनकी skin पर ग्लो आ जाये। लेकिन ऐसा प्रैक्टिकली सम्भव नहीं होता है। ब्यूटी एक्सपर्टस का मानना है कि शादी के एक महीने पहले से ही हर 15 दिन के गैप पर ब्राइडस को फेशियल कराना चाहिये।
Wedding Skin Care
इससे न केवल आपके चेहरे की गंदगी साफ होती है बल्कि डेड सेल्स भी हट जाती है। फेशियल के बाद आप चेहरे को हाथों से ज्यादा टच न करें और न ही चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप का प्रयोग करें।
रोज़ करें क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग…
ये तीन काम आप घर पर आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ेगी। क्लीनज़र से skin साफ़ करने के बाद, एक बेहतर टोनर (गुलाब जल) का प्रयोग पोर्स को बढ़ने से रोकता है। वहीं सबसे लास्ट में आप एक अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम का प्रयोग कर अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखती है।
Wedding Skin Care
इसके अलावा धूप में ज्यादा निकलना अवॉयड करें, किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट skin के साथ न करें, कम से कम मेकअप का यूज़ करें और सोने से पहले उसे हटाना न भूलें।