Hyderabad Shopping places: निजामों का शहर हैदराबाद एक पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ अपने लजीज खाने ,वास्तुकला और पुराने बाजारों के लियें भी प्रसिद्ध है । यहां की ऐतिहासिक इमारतें दुनियां भर मे प्रसिद्ध है । यहां एक नहीं बल्कि कई स्ट्रीट मार्केट है। यहां मौजूद स्ट्रीट मार्केट इतने सस्ते हैं कि दूर-दूर से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं। इन मार्केट मे हर तरह का समान मिलता हैं घर सजाने से लेकर कपड़े,फुटवियर,फर्नीचर आदि सबकुछ कम दाम मे खरीद सकतें हैं।
शॉपिंग करना सभी को हर दिल अजीज होता है,वो शॉपिंग चाहे रोजमर्रा के समान की हो या किसी त्यौहार की हो या फिर शादी के समान की हो। सभी के दिमाग मे एक ही ख्याल आता है की समान सस्ता भी हो और लेटेस्ट वैरायटी का हो । तो चलिये आज हम आपको हैदराबाद की ऐसे 5 बाज़ार के बारें मे बताने जा रहें है जहां आप अपना समान आसानी से कम दाम मे खरीद सकतें है ।
तो आइये जानतें है की वो कौन-कौन सी 5 मुख्य बाजार हैं जहां आप खरिदारी करने जा सकतें है ।
Hyderabad Shopping places: 1)लाड बाजार :Laad Bazaar
यह बाजार मुख्य रूप से चूड़ियों के लियें जाना जाता हैं और यह बहुत ही पुराना बाज़ार है । यह बाजार कुली कुतुब शाह की शादी के लिए बनाया गया था और आज भी बाजार उसी उत्सव के आकर्षण को बरकरार रखे हुआ है। यहा की रंग बिरंगी लाख की चूड़ियाँ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है । यह बाजार शहर के बेहद भीड़-भाड़ वाले स्थान पर बना है, जिससे यहां हमेशा गहमागहमी बनी रहती है। यह बाजार चार मीनार के पास है इसलिये यहां जाना आसान है । हर साल यहां शादी की शॉपिंग करने के लिये लाखों की संख्या मे लोग यहां आते है । वैसे यह बाजार रोगन वाली चूड़ी, जिसे लाड कहते हैं, के लिए जाना जाता है। इन चूड़ियों में अमेरिकी हीरा जड़ा रहता है। अगर आप हैदराबाद जा रहे हैं तो लाड बाजार में शॉपिंग करने जरूर जाएं। इसकी खासियत है कि यहां पर महिलाओं की जरूरत का सामान अधिक मिलता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को यहां से चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, रेशम की साड़ियां, इत्र, बर्तन आदि की खरीदारी करवा सकते हैं।
2)इत्र बाज़ार:
हैदराबाद में इत्र बाजार लाड बाज़ार और मोती चौक के बीच स्थित है। एक कतार में लगी हुई दुकानें, छोटी-छोटी कांच की शीशियों में इत्र और स्थानीय स्तर पर उत्पादित इत्र पैक करके बेचा जाता हैं। यहां पर इत्र चंदन के तेल में गुलाब ,कस्तूरी,चमेली आदि को मिला कर बनाएं जाते है । यह नवाबबी शहर शानदार स्काट के लिए प्रसिद्ध है जिसे स्थानीय भाषा में ‘इत्र’ कहा जाता है। यहां आपको हर तरह के इत्र आसानी से मिल जाएंगे। कम से कम दाम मे और अच्छी क्वालिटी के इत्र यहां आसानी से मिल जातें है ।
3)बेगम बाजार:Begum Bazaar
बेगम बाजार हैदराबाद के सभी बाजारों का बेगम मार्केट है,जहां घर की जरूरतों के सभी सामान को किफायती दामों पर खरीदा जा सकता है। यह बाजार करीब 150 साल पुराना है । यहां जरुरत का हर समान मिलता है । यह घरेलू समान के लियें थोक बाजार है । बाजार का निर्माण शहर के व्यापारियों द्वारा किया गया था और इसकी ज़मीन हूम्दा बेगम, हैदराबाद के सातवें निजाम ओसमान अली खान की पत्नी द्वारा उपहार में दी गई थी। कपड़े, घरेलू वस्तुएं और ब्रासवेयर की दुकानों के अलावा, यह हैदराबाद में दूसरा सबसे बड़ा ताजा मछलियों का बाजार है। बाजार मुख्य रूप से बिदरीवेयर और बीदरी जड़ित गहनों के लिए जाना जाता है।
4)मोजम जाही मार्केट:Mozamjahi Market
Hyderabad Shopping places: यह पुराना बाजार न केवल अपने होल सेल प्रोडक्ट्स बल्कि सुंदर आर्किटेक्चर के लिए भी फेमस है. 1933 और 1935 के बीच सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान द्वारा निर्मित, इस बाज़ार का नाम इनके बेटे, राजकुमार मोजम जेह बहादुर के नाम पर रखा गया था।यह पुराना बाजार न केवल अपने थोक उत्पादों के लिए बल्कि सुंदर वास्तुकला के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आपको सड़क के किनारे लगी दुकानों मे हर तरह का समान मिल जायेगा जैसे फल,सब्जियां, चिकन, मटन, सूखे फल, पपड़ी, स्थानीय इत्र, मिट्टी के बर्तन, हुक्का, पान आदि ।
5)कोठी बाजार:
भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान, इस जगह को रेसिडेन्सी मार्केट कहा जाता था। 200 वर्षो से अधिक पुराना कोठी सुल्तान बाजार महिलाओं के कपड़ों के लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ो के लिए जाना जाता है। आप यहां पर अपना मनपसंद हैंडबैग, फुटवियर, ज्वेलरी, घर का अन्य सामान आसानी से खरीद सकते हैं। यह मार्केट हैण्डमेड समान के लियें फेमस है । कहा जाता है की यहां चमड़े के फुटवियर बहुत कम कीमत मे मिलतें है । एंटीक सामानों के लिए यह मार्केट फेमस है।
बबीता आर्या