ओप्पो कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी फोल्डेबल स्माटफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. जीएसएमअरेना की…
Sonia Khanna | October 14, 2021 4:50 AM
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. जीएसएमअरेना की रिपोर्ट केc अनुसार, यह एक फोल्डेबल डिवाइस होगा और ओप्पो एक्स 2021 की तरह रोलेबल नहीं होगा l
रिपोर्ट की मानें तो Oppo का फोल्डेबल बाकी फोल्डेबल फोन के मुकाबले एक दम अलग होगा। माना जा रहा है कि Oppo का फोल्डेबल फोन क्लैमशैल डिजाइन में दस्तक दे सकता है l इस फोन के फीचर्स की बात करें तो latest snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा l इसके अलावा इस फोन में 7.8 इंच या 8 इंच की स्क्रीन दी जाएगी l साथ ही इस फोन में IMX766 सेंसर के साथ 32mp का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है l
इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया जाएगा जो यूजर्स के फिंगर टच करने से ही खुलेगा l साथ ही यह स्मार्टफोन android 11 based पर काम करेगा l हालांकि ओप्पो कंपनी ने अभी तक इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग व कीमत के बारे में नहीं बताया है l लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है l आपको बता दे कि इस फोन के लॉन्च होते ही कहीं ना कहीं यह कई स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देगा l क्योंकि इससे पहले samsung और कोई अन्य स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फोन लॉन्च कर दिए हैं लेकिन अभी तक ओप्पो कंपनी ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है l