Skin Care Tips : उम्र के साथ-साथ हमारी त्वचा (Skin) पर भी बदलाव दिखाई देने लगता है। ज्यादातर लोगों के लिए इन बदलाव को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है। बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है, जिसके कारण लोगों का आत्मविश्वास टूटने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएगे कि आप 40 के उम्र में भी अपनी त्वचा को कैसे जवां रख सकते हैं।
ऐसे फूड्स आज ही छोड़ें
शुगर और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट फूड्स मैदा, पास्ता, सफेद ब्रेड, डोनट, सफेद चावल, पेस्ट्री और केक, मिठाइयां, सोडा, एनर्जी ड्रिंड आदि के सेवन से बचें। अगर आप इस तरह के फूड्स का ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको डायबिटीज होने का खतरा बना रहता है। जिसके कारण आपका शरीर उम्र से पहले ही कमजोर होने लगता है और चेहरे की त्वचा (Skin) तेजी से लूज होने लगती है।
तनाव लेने से बचें
कई लोग बिना बात के तनाव (Tension) लेते हैं जिसके कारण उनके दिमाग के साथ-साथ चेहरे पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। इसलिए लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़कर खुद में ही खुश रहें। क्योंकि आप जितना खुश रहेंगे उतना ही आपके चेहरे पर निखार आएगा।
शराब का सेवन ना करें
क्या आप जानते हैं कि शराब का अधिक सेवन आपकी त्वचा में एजिंग की समस्या को काफी हद तक बढ़ा देता है। जब आप शराब पीते हैं तो डिहाइड्रेट होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। जिसका सीधा असर आपके चेहरे पर दिखाई पड़ता है और आप भरी जवानी में भी बूढ़े नजर आते हैं।
फास्ट फूड्स के सेवन से बचें
आज-कल ज्यादातर लोग बाहर का खाना खाने के शौकीन होते हैं। जिसके कारण त्वचा (Skin) के साथ स्वास्थ्य भी सही नहीं रहता है। इसलिए फास्ट फूड्स के सेवन से बचें। फास्ट फूड्स के अलावा आप हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। जिससे आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी साथ ही उनमें जल्दी झुर्रियां भी नहीं पड़ेगी।
ज्यादा कॉफी का सेवन ना करें
कई लोग कॉफी पीने के बेहद शौकीन होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कॉफी का ज्यादा सेवन आपके चेहरे और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। कॉफी में अधिक मात्रा में कैफीन पाया जाता है जिसका अत्यधिक सेवन आपको डिहाइड्रेशन का शिकार बना सकता है। जिसका सीधा असर आपकी त्वचा (Skin) पर दिखाई दे सकता है। इसलिए अत्यधिक कॉफी का सेवन करने से बचें।
ठहरिए: बालों पर गलत तरीके से तेल लगाना पड़ ना जाए भारी
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।