Hindi Kahani – एक राजा था। राजा से मिलने रानी साहिबा आयी तो अपने हाथों में फूलों की दो मालायें लेकर आयी। एक माला असली फूलों की थी और दूसरी माला नकली फूलों की थी। दोनों दिखने में एक जैसी थी।
Hindi Kahani
रानी ने पूछा, “राजा साहब, बताइये कौन सी माला असली फूलों की हैं और कौन सी नकली फूलों की हैं।”
राजा थोड़ी देर शांत रहा। उसने खिड़की के बाहर कुछ मधुमक्खियां को देखा। वो गुलाब के फूलों पर बैठी थी।
“खिड़की को खोल दो” राजा ने नौकर को आदेश दिया।
नौकर ने आज्ञा का पालन किया। मधुमक्खियां खिड़की से होकर कमरे के अंदर आ गयी। सभी मधुमक्खियां जाकर असली फूलों वाली माला के ऊपर बैठ गयी।
अब सभी को पता चल गया कि कौन सी माला असली हैं। रानी ने राजा की बुद्धिमानी की तारीफ की।
इसी प्रकार हम सभी के अंदर के गुणों को ज्यादा देर तक छुपा के नहीं रख सकते। वो देर सबेर सभी के सामने आ जाते हैं।
—————————————
यदि आपको भी कहानी, कविता, गीत व गजल लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए। चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- chetnamanch.pr@gmail.com
हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।
Aus vs Ind 2 Match : इस तरह की नजर आ सकती है भारतीय टीम, सीरीज पर कब्जे का होगा प्रयास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।