Wednesday, 18 December 2024

यूपी में IPS अफसरों के बंपर तबादले, Noida DCP हरीश चंदर को भेजा कानपुर नगर

UP IPS Officer Transfer : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। देर रात गाजियाबाद सहित…

यूपी में IPS अफसरों के बंपर तबादले, Noida DCP हरीश चंदर को भेजा कानपुर नगर

UP IPS Officer Transfer : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। देर रात गाजियाबाद सहित आठ जिलों के डीएम बदले जाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले किए हैं। इन तबादलों को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आईपीएस हरीश चंदर का तबादला कर उन्हें पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। यह तबादला मंगलवार दोपहर को जारी की गई।

UP IPS Officer Transfer

इन IPS अफसरों के हुए तबादले

योगी सरकार ने प्रदेशभर में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। आईपीएस अतुल शर्मा को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ भेजा है। इसके साथ ही आशीष श्रीवास्तव को कानपुर कमिश्नरेट, गौरव बंसल को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक, श्रीमती पूजा यादव को पीएसी मुरादाबाद, अमित कुमार को लखनऊ एटीएस में पुलिस अधीक्षक, रईश अख्तर को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ, श्रीमती रवीना त्यागी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, विक्रांत वीर को पीएससी लखनऊ भेजा गया है।

IPS प्रमोद कुमार को पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, एसएम कासिम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय लखनऊ, हृदेश कुमार को पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट, आनंद कुमार को पीएसी गोरखपुर, श्रवण कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट, शिवाजी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, प्रबल प्रताप सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ, डा. दुर्गेश कुमार को पीएसी सीतापुर, डी प्रदीप कुमार को पीएसी सोनभद्र, श्रीमती बबीता साहू को पीएसी सीतापुर भेजा गया है।

इसके अलावा राजधारी चौरसिया को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय लखनऊ, कमला प्रसाद यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय लखनऊ, रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक लखनऊ, रामसेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर, सुरेंद्र नाथ तिवारी को पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय लखनऊ, मोहम्मद तारिक को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार लखनऊ, पंकज कुमार पांडे को पीएसी वाराणसी, अजित कुमार सिन्हा को पीएसी झांसी, सुशील कुमार शुक्ला को पीएसी आजमगढ, राहुल राज को पीएसी मेरठ, प्रमोद कुमार तिवारी को पुलिस उप महानिरीक्षण प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ तथा श्रीमती कल्पना सक्सेना को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर भेजा गया है।

बड़ी खबर : सीएम योगी का सपना पूरा करेंगे बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post