Thursday, 14 November 2024

Big Breaking : लो जी भारत बन गया दुनिया का सबसे बड़ा देश , चीन को छोड़ा पीछे

Big Breaking : भारत ने चीन को आबादी के मामले में पछाड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों में…

Big Breaking : लो जी भारत बन गया दुनिया का सबसे बड़ा देश , चीन को छोड़ा पीछे

Big Breaking : भारत ने चीन को आबादी के मामले में पछाड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों में भारत की आबादी 142.86 करोड़ पर पहुंच गई है। चीन से भारत की आबादी 29 लाख ज्यादा हो गयी है। चीन की आबादी 142.57 करोड़ है। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.

Big Breaking

इस संबंध में NFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट का नाम ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है. यह आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं.

Big Breaking

UNFPA के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया, ‘हां, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है.’ जेफरीज ने कहा, ‘दरअसल दोनों देश की तुलना करना काफी कठिन है. क्योंकि दोनों देशों के डाटा कलेक्शन में थोड़ा अंतर है.’ उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में यह साफ है कि चीन की आबादी पिछले साल अपने चरम पर पहुंच गई और अब इसमें गिरावट आने लगी है. वहीं भारत की आबादी फिलहाल बढ़ रही है. हालांकि भारत की आबादी के ग्रोथ रेट में भी 1980 के बाद से गिरावट देखी जा रही है. इसका मतलब यह है कि भारत की आबादी बढ़ रही है लेकिन इसकी दर पहले के मुकाबले अब कम हो गई है.

Special Story : पुलिस और पत्रकार बनाने की खुली दुकान, खर्चा 500-3000

Related Post