Tuesday, 7 January 2025

टेस्ट में हार के बाद गंभीर की दो टूक, रोहित विराट घरेलू क्रिकेट खेलें

Border Gavaskar Series : आॅस्ट्रेलिया और भारत का यह सीरीज कुछ बातों के लिए यादगार रहेगा। इस सीरीज में भारत…

टेस्ट में हार के बाद गंभीर की दो टूक, रोहित विराट घरेलू क्रिकेट खेलें

Border Gavaskar Series : आॅस्ट्रेलिया और भारत का यह सीरीज कुछ बातों के लिए यादगार रहेगा। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी कप्तान रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का लय में न होना और एक एक रन के लिए तरसना काफी आश्चर्यजनक और शर्मनाक था। इसी फ्लाप स्टारों की वजह से रविवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज आस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत ली। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली, जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया। भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत से आॅस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

मीडिया के सामने गंभीर ने फैसला रोहित विराट पर छोड़ा

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। गौतम गंभीर ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे ईमानदार और हर किसी के प्रति निष्पक्ष होना पड़ेगा। बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे। भारत को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा पूरी टेस्ट सीरीज में भुगतना पड़ा है। सबसे खराब प्रदर्शन भारत के टॉप बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का रहा। रोहित शर्मा ने इस दौरे पर 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए हैं। इस टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में विराट कोहली ने 23.75 की घटिया औसत से 190 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर कहा, ‘वे जीत की भूख रखने वाले दृढ़ इंसान हैं, वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है।

आखिरी टेस्ट से बाहर रहना रोहित का फैसला था

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच व्यक्तिगत टकराव ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा को कप्तान होते हुए भी सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। गौतम गंभीर ने इस मामले में कहा, ‘इतनी सारी रिपोर्ट्स लिखी गईं और इतनी सारी बातें कही गईं। कम से कम हम एक बात को लेकर तो समझदार हो सकते हैं। पांचवें टेस्ट से बाहर रहने के भारतीय कप्तान के फैसले पर कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने टॉप लेवल पर जवाबदेही दिखाई। मीडिया में बहुत कुछ लिखा और कहा गया है, मुझे लगता है कि यह कप्तान द्वारा टीम इंडिया के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक बहुत ही निस्वार्थ निर्णय था। जब एक कप्तान ऐसा फैसला लेता है तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है। मुझे लगता है कि हर किसी को टीम को पहले रखना चाहिए और रोहित ने ऐसा ही किया।

रोहित और विराट का आगे क्या होगा

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर करता है। इन दोनों ही खिलाड़ी में भूख और प्रतिबद्धता है, उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। परिवर्तन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे। गौतम गंभीर चाहते हैं कि अब टीम इंडिया का हर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेले। गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं हमेशा यही चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। टीम इंडिया को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

कांग्रेस और AAP के बीच तल्खी बढ़ने की संभावना, अजय माकन आज करेंगे बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post