British PM Rishi Sunak : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अवैध अप्रवासियों को सख़्त चेतावनी दी है। गलत तरीके से देश में प्रवेश करने वालों को जल्द ही ब्रिटेन से निर्वासित करना शुरू कर दिया जाएगा। ऋषि सुनक ने फॉक्स न्यूज (Fox News) को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा कि या तो लोग सही तरह से ब्रिटेन में आएं या फिर उनके खिलाफ एक्शन के लिए तैयार रहें। सुनक ने कहा कि अगर कोई गलत तरह से सीमा पार करके आते हैं तो फिर शरण मिलने का दावा कतई ना करें। इसके साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अवैध प्रवासियों को मॉडर्न स्लेवरी प्रोटेक्शन का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
British PM Rishi Sunak :
ब्रिटिश PM ने एक ट्वीट (Tweet) भी किया जिसमें उन्होंने अवैध प्रवासियों को कड़ी चेतावनी दी।
लगे हाथ उन्होंने यह भी कहा कि अवैध तरीके से देश में आने वालों को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा व उन पर यहां आने के लिए कड़ा प्रतिबंध भी लगा दिया जाएगा। PM ने कहा कि अवैध तरीके से ब्रिटेन में आने वालों को उनके देश या रवांडा जैसे किसी अन्य सुरक्षित देश में भेजने के लिए सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।
PM Anthony : आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी ने लिखी दोस्ती की नई इबारत
अवैध प्रवासियों के लिए कड़े कानून
अवैध प्रवासियों के लिए नए कानून के तहत, आंतरिक मंत्री (Internal Affairs Minister) सुएला ब्रेवरमैन को अवैध रूप से आने वाले सभी प्रवासियों को ब्रिटेन से निर्वासित करने का कानूनी कर्तव्य दिया जाएगा। PM सुनक के लिए अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए सबसे जरूरी उनकी नावों को रोकना है। पिछले वर्ष छोटी नावों पर 45 हजार से अधिक अवैध प्रवासी दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के तट पर आ पहुंचे थे । वर्ष 2018 के बाद से हर साल इस संख्या में लगभग 60 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।