Monday, 13 January 2025

Graham Cochrane: हफ्ते में 5 दिन काम करके शख्स हुआ मालामाल, ऐसे महीने में करोड़ों की कर रहा कमाई

नई दिल्ली: साल 2009 में एक शख्स(Graham Cochrane) ने तब एक शख्‍स की उम्र 26 थी लेकिन जिंदगी के तमाम…

Graham Cochrane: हफ्ते में 5 दिन काम करके शख्स हुआ मालामाल, ऐसे महीने में करोड़ों की कर रहा कमाई

नई दिल्ली: साल 2009 में एक शख्स(Graham Cochrane) ने तब एक शख्‍स की उम्र 26 थी लेकिन जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव आना शुरू हो गई थे। ये शख्‍स एक लंबा दौर देख रहा है क्योंकि उन्होंने जीवन में काफी समस्याएं देखी है।

अब ये शख्‍स (Graham Cochrane) महज एक सप्‍ताह की बात करें तो केवल 5 घंटे कार्य करने के बाद अच्छा खासा कमाता है और इसकी कमाई हर महीने की 1 करोड़ 20 लाख से भी काफी अधिक है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये उनकी पैसिव इनकम समझी जा रही है। यानि वह काम करें या न  करें, उनकी इतनी इनकम कैसे भी करके हो जाएगी।

ये कहानी ग्राहम कोचरेन (Graham Cochrane) कीहै जो द रिकॉर्डिंग रेव्‍युलेशन (The Recording Revolution) के संस्‍थापक हैं और जिनको कमाने को लेकर काफी जिज्ञासा रहती है।

बचपन से ही था म्‍यूजिक को करते थे पसंद

ग्राहम कोचरेन (Graham Cochrane) जैसे-जैसे बड़े होना शुरू हो गए, उनका हमेशा से संगीत उनके मन में रुचि बढ़ना शुरू हो गई थी। वह बचपन से ही फुलटाइम संगीतकार बनने का सपना देखते थे। यही कारण था कि उन्‍होंने कॉरपोरेट जगत में भी बतौर ऑडियो इंजीनियर 9 से लेकर 5 बजे तक की नौकरी करते थे।

साल 2009 में किस्मत ने मारा यू टर्न

साल 2009 के दौरान ग्राहम की नौकरी चली गईं थी।इसके तुरंत बाद उन्‍होंने फुल टाइम प्रोडक्‍शन बिजनेस शुरू कर दिया था। सीबीएनसी से मिली जानकारी के अनुसार- तब ग्राहम और उनकी फोटोग्राफर पत्‍नी मां-बाप भी बन चुके थे। दोनों फ्रीलांस काम करना शुरू हो गई थे।इस दौरान उन्‍होंने वित्‍तीय संकट भी काफी ज्यादा हुआ था।

फिर शुरू कर दिया म्‍यूजिक ब्‍लॉग 

इसके बाद ग्राहम ने म्‍यूजिक ब्‍लॉग की शुरुआत किया था।जिसका नाम था The Recording Revolution रखा था।इस म्‍यूजिक ब्‍लॉग को पैसे कमाने के उद्देश्य से शुरू किया था। ग्राहम को ये सीखने में कुछ सालों का समय लग गया कि कैसे बिजनेस को फायदेमंद बनाने की पहल की जाए।

ग्राहम कहते हैं कि साल 2022 में वह ऑनलाइन बिजनेस से अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई कर रहे हैं. The Recording Revolution से अकेले एक महीने की 30 लाख 30 लाख से ज्‍यादा की कमाई हुई है. वहीं ऑनलाइन कोचिंग बिजनेस से 90 लाख से ज्‍यादा की कमाई की, जिसमें वह क्‍लाइंट्स को पढ़ाते हैं.

ग्राहम का मानना है कि 38 साल की उम्र में इन दो बिजनेस के बीच बिजनेस की बात करें तो वे केवल हर सप्‍ताह कुल मिलाकर 5 घंटे काम कर लेते हैं वहीं अपना पूरा समय परिवार के साथ बिताने लगते हैं।

ब्‍लॉग और यूट्यूब चैनल बनाकर बढ़ी कमाई

ग्राहम ने जानकारी दिया है कि उन्‍होंने ब्‍लॉग और यूट्यूब चैनल से काम को शुरू कर दिया था। इस माध्‍यम से उन्‍होंने अपने क्‍लाइंटस को अपनी म्‍यूजिक की समझ के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया था। ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा क्‍लाइंटस को आकृर्षित करने के बाद म्यूजिक को बढ़ावा दिया जा सके।

शुरुआत के समय तीन ब्‍लॉग वेबसाइट और एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर ये काम शुरू किया था तब वीडियो स्‍पॉन्‍शरशिप से 15 हजार से 75 हजार रुपए की कमाई आराम से हो जाती थी। इसके बाद 2010 में उन्‍होंने डिजिटल प्रोडक्‍ट्स की शुरुआत कर दिया था। इनमें ई-बुक और ऑनलाइन कोर्स शामिल किया गया था।

Related Post