Haryana Flood: हरियाणा के अंबाला जिला में बाढ़ के बाद भी स्थितियां सामान्य नहीं हो सकी हैं जिन इलाकों में पानी भरा था उन इलाकों से पानी तो निकाल लिया गया लेकिन अभी भी उनके सिर पर खतरा मंडरा रहा है। रोजाना प्रशासन की तरफ से उन्हें अलर्ट रहने को कहा जाता है ऐसे में वो लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को सुचारू रूप से चला पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे है । प्रशासन और सरकार कुछ इलाकों में लोगों तक मदद पहुंचा पाई लेकिन अब भी कुछ इलाके ऐसे है जिन तक न तो प्रशासन पहुंच पाया और न ही सरकार , ऐसे में लोगों का सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करना लाजमी था । अब ये बात निचले इलाक़ों की थी । अंबाला जिले के पोश इलाके भी इस बाढ़ में पानी से लबालब पाए गए ।
अंबाला में बाढ़ के बाद का मंजर
शहरी इलाकों में काफी दिनों तक बिजली और पानी बंद रहा। जिसकी वजह से लोग भड़क गए । भड़के हुई जनता ने रोड और हाइवे जाम करना शुरू कर दिया । ये बात सिर्फ एक इलाके की नहीं बल्कि अंबाला जिले के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों ने रोड जाम किया ,तो वही कभी बिजली दफ्तर में ताला जड़ दिया । इन स्तिथियों को संभालने के लिए अंबाला पुलिस प्रशासन आगे आया और लोगों को समझा कर रोड खुलवाया गया । इस तरह की तस्वीरें अंबाला जिला में रोजाना आ रही है । यहां तक कि स्तिथि ऐसी है कि अब आधे घंटे की बरसात के बाद ही पानी जमा होना शुरू हो जाता है। स्थानीय लोग बताते है कि वो बाढ़ के जमा पानी से जूझ रहे है । हालाकिं बरसात से पहले प्रशासन और सरकार ने नाले साफ करने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद भी खानापूर्ति ही की गई है । उन्होंने बताया घर मे पीने को साफ पानी नहीं है और बाहर बाजार में पानी के बोतले मिलना भी मुश्किल हो गया है । ऐसे में न तो पार्षद कोई सुध लेता और न ही विधायक ।
प्रशासन और सरकार ने क्या किया
पुलिस प्रशासन व सरकार इस आपदा से निपटने में नाकामयाब होती नजर आई है । निचले इलाकों में NDRF, HDRF और आर्मी की टीम को लगाया गया था इसके साथ पुलिस प्रशासन भी लोगों की मदद कर रहे थे । लेकिन ये मदद कितने लोग तक पहुंच पाई और कितने नहीं ये बता पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसका कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है । अंबाला जिला में कई राहत शिविर भी लगाए गए और कई सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई । अंबाला विधायक ने खुद कई जगहों का दौरा भी किया । लेकिन बहुत से लोग नाखुश दिखाई दिये और विधायक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए ।
बाढ़ से मरने वाले लोगों व पशुओं की संख्या
जिला अंबाला में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है । इसके साथ ही कई पशु भी इस बाढ़ की चपेट में आने से मर चुके है । हालाकिं सरकार ने बाढ़ से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है और जिनका बाढ़ में नुकसान हुआ है उन्हें भी मुआवजा देने के लिए कहा है । लेकिन इसको लेकर भी खानापूर्ति ही होगी या लोगों तक मुआवजा पहुंच पाएगा ये भविष्य के गर्भ में है ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से देखे अंबाला के हालात
बाढ़ के बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने अंबाला का दौरा किया । मुख्यमंत्री ने हैलीकॉप्टर से अंबाला को देखा तो वही उपमुख्यमंत्री ट्रैक्टर से अंबाला के गांवों में घूमे । इसके साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हुई । विपक्षी दलों के भी कई नेता बाढ़ से ग्रसित इलाकों में दौरा करने पहुंचे और सरकार को जमकर कोसा।