Pakistan : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों के उत्पीड़न पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) सरकार की उदासीनता पर निराशा व्यक्त की और इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाने के भारत के प्रयासों को रेखांकित किया।
पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों की स्थिति
विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में पाकिस्तान (Pakistan) में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई समुदाय के खिलाफ कई अत्याचारों के मामले सामने आए हैं, जिनमें अपहरण, जबरन धर्मांतरण और होली खेल रहे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई जैसी घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2024 में पाकिस्तान में हिंदुओं पर 10 हमले हुए, सिखों के खिलाफ 2 हमले हुए और ईसाई समुदाय के एक सदस्य के साथ अत्याचार का मामला सामने आया। इसके अलावा, अहमदिया समुदाय के लोग भी उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सरकार इन घटनाओं के बावजूद अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उनका मानना था कि पाकिस्तान (Pakistan) की सरकार का रवैया कट्टरता और धर्मांधता पर आधारित है, और इस मानसिकता को बदलने में भारत की कोई भूमिका नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में भी संभव नहीं हो सका था।
भारत के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास
जयशंकर ने कहा कि भारत पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के मामलों को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर लगातार उठाता रहता है। भारत ने इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भी उठाया है। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, जिनका भारत विरोध कर रहा है।
पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों की घटती जनसंख्या
जयशंकर ने पाकिस्तान (Pakistan) में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की घटती जनसंख्या पर भी चिंता व्यक्त की। उनका मानना था कि पाकिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के कारण अल्पसंख्यकों की संख्या लगातार घट रही है। यह भारत के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि ऐसे उत्पीड़न से वहां के समाज में असंतोष और तनाव बढ़ रहा है।Pakistan :
व्हाइट हाउस में ट्रंप का इफ्तार, मुसलमानों के समर्थन पर आभार व्यक्त
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।