Saturday, 4 January 2025

Manipur Update: No Confidence Motion के बीच मणिपुर का दौरा करेंगे INDIA के सांसद, लेंगे हालात का जायजा

  Manipur Update: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और लम्बे समय से जारी हिंसा की घटनाओं के बाद…

Manipur Update: No Confidence Motion के बीच मणिपुर का दौरा करेंगे INDIA के सांसद, लेंगे हालात का जायजा

 

Manipur Update: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी और लम्बे समय से जारी हिंसा की घटनाओं के बाद सारे देश मे आक्रोश है। इसी बीच हाल ही में मुख्य विपक्षी दलों के बीच बने नए गठबंधन INDIA ने मणिपुर दौरे का निर्णय लिया है। INDIA गठबंधन के सांसदों (INDIA MP) का एक प्रतिनिधिमंडल आगामी 29-30 जुलाई को मणिपुर के हिंसाग्रस्त का दौरा करेगा। इस दौरे के दौरान वो वहां पर जमीनी हालात का जायजा लेंगे। इस दौरे को लेकर INDIA गठबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

मणिपुर जाएगा INDIA सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल

Manipur Update: कांग्रेस के नेता मणिकम टैगोर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “बीस से अधिक सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह के अंत में 29-30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगा और राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेगा। विपक्षी सांसद काफी समय से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करना चाहते थे, लेकिन वहां के हालात को देखते हुए उन्हें अनुमति नहीं दी गई थी। सिर्फ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ही बीते दिनों मणिपुर का दौरा कर सके थे।”

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Manipur Update: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “सदन चल रहा है, हम मांग कर रहे हैं कि PM यहां आएं और मणिपुर पर बयान दें, लेकिन वे राजस्थान में राजनीतिक भाषण देने में लगे हुए हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वो मणिपुर की बात न करके चुनाव की बात करने में लगे हुए हैं। “खड़गे ने आगे कहा कि “जब वे राजस्थान जा सकते हैं तो क्या आधे घंटे के लिए सदन में आकर बयान नहीं दे सकते? इसका मतलब तो ये है कि लोकतंत्र में उनकी कोई रुचि नहीं है, कोई विश्वास नहीं है। वे लोकतंत्र और संविधान की सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन उनकी इनकी रक्षा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, वो संसद की अवमानना करके इसका अपमान कर रहे हैं।”

मणिपुर में क्या हुआ था

मणिपुर में प्रदर्शन के दौरान गत 3 मई को जातीय हिंसा (Manipur Violence) भड़क गई थी। मणिपुर के मैतई समुदाय द्वारा जनजातीय आरक्षण देने की मांग से हिंसा की शुरुआत हुई थी, जिसमें अभी तक 160 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का अनुमान है। साथ ही इस हिंसा के कारण हजारों लोग विस्थापित भी हो गए हैं।

यही नहीं हाल ही में मणिपुर का 4 मई का एक दरिंदगी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाती और अभद्र व्यवहार करती दिख रही थी। वहां पर महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। जिसके बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश भर गया।

भारत में लोकतंत्र के लिए आज है बड़ा दिन, संसद में होगा कुछ ”खास” No Confidence Motion in Lok Sabha

Related Post