Tuesday, 28 January 2025

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले “सचिन पायलट आलाकमान हो गए हैं” !!

Rajasthan Election राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे लोग अचरज…

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले “सचिन पायलट आलाकमान हो गए हैं” !!

Rajasthan Election राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे लोग अचरज में पड़ गए है । दरअसल अशोक गहलोत ने पार्टी के नेता सचिन पायलट को आलाकमान बता दिया । गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट हमारी पार्टी के नेता हैं और अब तो वह आलाकमान हो गए हैं, आलाकमान को कुछ कहने की जरूरत नहीं होती । आला कमान टिकट बांटते हैं और पायलट की राजस्थान की टिकट बांटने में भूमिका होगी।

पायलट की राजस्थान की टिकट बांटने में भूमिका होगी !

राजस्थान में चुनावी तैयारी आखिरी दौर में है।  राजनीतिक दलों में की खींच तान  चल रही है और निर्वाचन आयोग जल्द ही यहां चुनाव का आगाज कर सकता है।  इसी बीच शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के नेता सचिन पायलट को आलाकमान बता कर सबको चौंका दिया।  गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट हमारी पार्टी के नेता हैं और अब तो वह है हाईकमान हो गए हैं हाई कमान को कुछ कहने की जरूरत नहीं होती हाई कमान टिकट बांटते हैं और पायलट की Rajasthan Election के टिकट बांटने में भूमिका होगी। गौरतलब हाई की गहलोत और सचिन पायलट के बीच 36 का आंकड़ा है और ये बात किसी से छिपी नहीं है । पायलट भी गाहे बगाहे अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं। लेकिन जब से पायलट को AICC की कार्य समिति में शामिल किया गया है तब से माना जा रहा है कि समीकरण बदल गए हैं। और कयास ये लगाए जा रहे हैं कि टिकट बटवारे में पायलट की पसंद को पूरी तवज्जो दी जाएगी।

गहलोत ने बयान देकर चौंकाया

गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट पहली बार कांग्रेस कार्य समिति में आए हैं और कार्य समिति का सदस्य होना बड़ी बात है।  यानी पायलट अब टिकट तय करेंगे।  उन्होंने कहा कि मैं इस पर विश्वास करता हूं कि जो आईसीसी के पदाधिकारी हैं वह हाइकमान से संबंधित हो जाते हैं । उन सबको जो कुछ कहना है व हमानो हाईकमान को कहना है । पायलट को तो केवल पार्टी अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं । गहलोत एक निजी चैनल के कार्यक्रम में यह सभी बातें बोल रहे थे।

यूपी की बड़ी खबर : यूपी में शराब के ठेकों पर लगेगा परमानेंट ताला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post