Monday, 23 December 2024

Sakshi Malik: “दुख होता है, जिन्होंने इतना मान सम्मान दिया,वो बात नहीं कर रहे”, PM Modi की चुप्पी पर बोली साक्षी मलिक

Sakshi Malik: महिला पहलवानो का धरना प्रदर्शन भले ही खतम हो गया हो लेकिन बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ़…

Sakshi Malik: “दुख होता है, जिन्होंने इतना मान सम्मान दिया,वो बात नहीं कर रहे”, PM Modi की चुप्पी पर बोली साक्षी मलिक

Sakshi Malik: महिला पहलवानो का धरना प्रदर्शन भले ही खतम हो गया हो लेकिन बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ़ विरोध अब भी जारी है। इस बीच खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और गृह मंत्री अमित शाह से भी पहलवानों की मुलाकात हुई है पहलवानों को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है लेकिन अब भी पहलवानों के तमाम मसले है जिनहे लेकर वह अपने रुख पर कायम है । बीबीसी को दिये इंटरव्यू में साक्षी मलिक ने कहा “दुख तो देता ही है, जिन्होंने मेडल आने पर इतना मान सम्मान दिया था, घर बुलाया था और वो इस बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं.”

“दुख तो देता ही है, जिन्होंने मेडल आने पर इतना मान सम्मान दिया था, घर बुलाया था और वो इस बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं.”

महीनो से चल रहे उनके आंदोलन पर प्रधानमंत्री मोदी से वे क्या कहना चाहती हैं ये पूछने पर वे  बोलीं, “उन्होंने हमसे अभी इस टॉपिक पर कोई बात ही नहीं की जो की एक बहुत सेनसिटिव मुद्दा है, और हम सब तो उनसे पर्सनली मिले भी हैं, उनके साथ लंच किया है, बेटी बुलाते हैं वो हमें, तो यही कहना चाहूंगी कि हमारे मुद्दे को वो अपने संज्ञान में लें. उनको ज़रूर इनवॉल्व होकर बोलना चाहिए कि ये जो पुलिस कार्रवाई है वो बिल्कुल निष्पक्ष हो, जांच में कोई भी छेड़छाड़ ना की जाए, हम बस इतना चाहते हैं को जो भी इनवेस्टिगेशन हो वो फेयर हो.”

लगता नहीं कानून सबके लिए बराबर है: साक्षी मलिक 

सरकार के अन्य कदमों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी क्या चोट देती है  ये पूछने पर साक्षी बोलीं, “चोट तो देता ही है, चालीस दिन के लगभग हम रोड पर थे तब तक भी कुछ नहीं था. जब प्रोटेस्ट किया तब भी कुछ नहीं था जबकि उनको सब पता है कि हम किस चीज़ के बारे में प्रोट्स्ट कर रहे हैं.”

“जो भी इनवेस्टिगेशन हो वो फेयर हो.”साक्षी मलिक

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत साक्षी मलिक ने करीब पांच महीने पहले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर आवाज़ उठाई थी. बृज भूषण शरण सिंह ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.और नाबालिग महिला पहलवान भी अपने लगाए आरोपो से पीछे हट गई है।

नाबालिग महिला पहलवान पर दबाव बनाया गया:साक्षी मलिक

नाबालिक महिला पहलवान के अपने बयान से पीछे हटने की बात पर साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन पर दबाव बनाया गया था । साक्षी कहती हैं कि वे लोग न्याय पाने के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे उन्हें महिला संगठन के साथ-साथ मजदूर संगठन किसान और आम लोगों का समर्थन मिला है और उम्मीद है कि यह समर्थन जारी रहेगा।

Noida News : ट्विटर मामले पर बोले राकेश टिकैत, “कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है”

Related Post