Sunday, 4 May 2025

Amit Shah : तमिलनाडु में अमित शाह की एंट्री: DMK के खिलाफ रणनीति तेज़

Amit Shah : तमिलनाडु की सियासी फिज़ा में हलचल तेज़ हो गई है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले…

Amit Shah : तमिलनाडु में अमित शाह की एंट्री: DMK के खिलाफ रणनीति तेज़

Amit Shah : तमिलनाडु की सियासी फिज़ा में हलचल तेज़ हो गई है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो महीनों में पाँच बार अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।  जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी अब राज्य में डीएमके के खिलाफ एक सशक्त गठबंधन की रणनीति पर गंभीरता से काम कर रही है।

 1. चुनावी रणनीति पर केंद्रित बैठकों की श्रृंखला

  • चेन्नई में बीजेपी की एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है।

  • अमित शाह प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों और क्षेत्रीय समीकरणों पर मंथन करेंगे।

  • समाज के विभिन्न वर्गों के प्रभावशाली लोगों से भी मुलाकात का कार्यक्रम तय है।  Amit Shah

 2. आरएसएस विचारकों से भी हो रही गहन चर्चा

  • शाह आरएसएस विचारक और तुगलक पत्रिका के संपादक एस. गुरुमूर्ति से भी मुलाकात करेंगे।

  • यह बातचीत तमिलनाडु की सांस्कृतिक और वैचारिक राजनीति को प्रभावित कर सकती है।    Amit Shah

 3. 2026 में एनडीए सरकार का दावा

  • संसद में अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि 2026 में एनडीए की सरकार तमिलनाडु में बनेगी।

  • बीजेपी, पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई की अगुवाई में राज्य में खुद को मजबूत कर चुकी है, लेकिन चुनावी जीत अभी दूर है।

 4. गठबंधन ही सफलता की कुंजी

  • इतिहास गवाह है कि बीजेपी को राज्य में गठबंधन के जरिए ही चुनावी सफलता मिली है।

  • 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले उतरी बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत सकी

 5. डीएमके पर भ्रष्टाचार के आरोप, विपक्ष को मौका

  • सत्तारूढ़ डीएमके पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।

  • विपक्षी दलों को लगता है कि AIADMK व अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन ही डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से बाहर कर सकता है।

 6. बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी

  • AIADMK ने अन्नामलाई पर वरिष्ठ नेताओं के अपमान का आरोप लगाकर गठबंधन से किनारा कर लिया था।

  • गठबंधन को फिर से स्थापित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष पद पर बदलाव किया जा सकता है।

  • नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्द ही नाम की घोषणा संभव है।

 7. नयनार नागेन्द्रन बन सकते हैं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष

  • सूत्रों के अनुसार नयनार नागेन्द्रन के नाम पर सहमति बन रही है।

  • वह पहले AIADMK के प्रभावशाली नेता रह चुके हैं और अब बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं।

  • उनके नाम पर AIADMK को भी कोई आपत्ति नहीं बताई जा रही।

8. विजय की पार्टी एनटीके पर भी नजर

  • मशहूर अभिनेता थलापति विजय की पार्टी एनटीके ने भी डीएमके के खिलाफ मोर्चा खोला है।

  • अन्नामलाई के पद छोड़ने के बाद एनटीके से बातचीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं।    Amit Shah :

 

Cricket : ओलंपिक में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर, 128 साल बाद वापसी!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post