Unlimited Data : आजकल 5G डेटा प्लान्स को लेकर टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) का वादा करती हैं। यह सुनकर हर किसी के मन में सवाल उठता है, क्या सच में ये प्लान्स ‘अनलिमिटेड’ हैं या कुछ और ही मामला है? Reliance Jio, Airtel, और Vi जैसी कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी सेवाओं में ‘अनलिमिटेड’ (Unlimited Data) का प्रचार करती हैं, लेकिन क्या यह वाकई अनलिमिटेड (Unlimited Data) है? आइए, जानते हैं कि इन कंपनियों के 5G प्लान्स में कितनी सच्चाई है।
Vi 5G Plans: क्या वाकई अनलिमिटेड (Unlimited Data) डेटा है?
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने हाल ही में मुंबई में अपनी 5G सेवाएं शुरू की हैं और इसके साथ ही कंपनी ने अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने का ऐलान किया था। हालांकि, टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, Vi के 5G प्लान्स में दरअसल ‘अनलिमिटेड’ नहीं बल्कि 28 दिनों के लिए 300GB डेटा की लिमिट है। यानी एक बार जब आप 300GB डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आपका इंटरनेट स्पीड कम कर दिया जाता है, और इस तरह ये ‘अनलिमिटेड’ नहीं होता जैसा दावा किया जा रहा है।
Airtel 5G Plans: लिमिटेड डेटा के साथ ‘अनलिमिटेड’ का दावा
एयरटेल ने भी 5G सेवाओं के साथ अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) का वादा किया है। लेकिन कंपनी के टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर साफ तौर पर लिखा गया है कि वे 30 दिनों के लिए 300GB डेटा ऑफर करते हैं। यह लिमिट प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए लागू होती है। इसका मतलब है कि एयरटेल के 5G प्लान्स भी ‘अनलिमिटेड’ नहीं हैं, बल्कि एक निश्चित डेटा लिमिट के साथ आते हैं।
Jio 5G: क्या है जियो का ‘अनलिमिटेड’ डेटा?
रिलायंस जियो का 5G प्लान्स थोड़ा अलग है। जियो के टर्म्स एंड कंडीशन पेज पर यह लिखा गया है कि जियो का 5G डेटा बिना किसी लिमिट के है, यानी कोई डेटा की सीमा नहीं होगी। हालांकि, जियो का यह दावा कागजों पर तो अनलिमिटेड (Unlimited Data) लगता है, लेकिन ट्राई (TRAI) के नियमों के अनुसार, 300GB डेटा से ज्यादा की खपत कमर्शियल मानी जाती है, और कोई भी कंपनी वाकई ‘अनलिमिटेड’ डेटा नहीं देती।
TRAI के नियम: क्या सच में अनलिमिटेड (Unlimited Data) है डेटा?
भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के नियमों के अनुसार, 300GB से ज्यादा डेटा की खपत को कमर्शियल माना जाता है, और यही वजह है कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी वाकई ‘अनलिमिटेड’ डेटा ऑफर नहीं करती। कंपनियों को अपनी टर्म्स एंड कंडीशन में इस बात को स्पष्ट रूप से बताने के लिए कहा गया है।
इसलिए, अगली बार जब आप ‘अनलिमिटेड 5G’ डेटा प्लान खरीदने जाएं, तो इन टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़ें और समझें कि आपको वाकई अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) मिल रहा है या नहीं।Unlimited Data :
वक्फ बिल पर राजनीतिक हलचल: नीतीश कुमार की मांग पर ईद तक स्थगित
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।