Thursday, 10 April 2025

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी का विरोध, वामपंथी आरोपों पर गरमाई बहस

Mamta Banerjee : 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज…

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी का विरोध, वामपंथी आरोपों पर गरमाई बहस

Mamta Banerjee : 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में एक भाषण के दौरान छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस घटना ने ध्यान आकर्षित किया जब ममता ने अपनी पुरानी तस्वीर दिखाकर आरोपों का जवाब दिया। विरोध का कारण ममता के बयान और उनके शासन पर उठाए गए सवाल थे।

विरोध और तीखी प्रतिक्रियाएँ

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का विरोध तब शुरू हुआ जब एक छात्र ने उनसे बंगाल में किए गए लाखों करोड़ के निवेश प्रस्तावों के बारे में सवाल किया। ममता ने जवाब देना शुरू किया, लेकिन एक अन्य दर्शक ने उनकी बातों में दखल दिया। इस बीच, कुछ छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या के मामले पर सवाल उठाया। इस पर ममता ने कहा कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है और राजनीति से बचने की सलाह दी। फिर, एक दर्शक ने बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाया, जिस पर ममता (Mamta Banerjee) ने सभी धर्मों के प्रति अपने सम्मान की बात की, लेकिन इसके बावजूद “ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) वापस जाओ” के नारे लगने लगे।

वामपंथी छात्र संगठन का विरोध

विरोध की अगुवाई वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI-UK) ने की, जिन्होंने ममता (Mamta Banerjee) सरकार पर भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। ममता ने इन विरोधियों को अति वामपंथी और सांप्रदायिक करार दिया, और कहा कि वे न केवल उन्हें बोलने का मौका नहीं दे रहे, बल्कि अपने संस्थान का भी अपमान कर रहे हैं।

ममता (Mamta Banerjee) की पुरानी तस्वीर और सौरव गांगुली का मौन

ममता (Mamta Banerjee) ने विरोधियों का जवाब देते हुए 1990 के दशक की एक पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके सिर पर चोट और पट्टियां बंधी हुई थीं। ममता ने दावा किया कि यह तस्वीर उस समय की है जब विपक्ष में रहते हुए उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। ममता ने कहा, “मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं और सभी जातियों का समर्थन करती हूं।” इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी दर्शकों में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की। अंत में ममता ने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सभी को साथ लेकर चलती है और वह शिक्षा मंच को राजनीतिक मंच में बदलने के पक्ष में नहीं हैं।Mamta Banerjee :

महिला ने एयरपोर्ट पर कपड़े उतारकर किया हिंसक व्यवहार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post