SP Leader : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (SP Leader) और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने हाल ही में आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कई विवादास्पद टिप्पणियां कीं। उन्होंने मंदिरों की आध्यात्मिक शक्ति, प्राचीन ग्रंथों में जातिगत भेदभाव और तुलसीदास की रचनाओं को लेकर तीखी बातें कही, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसके अलावा, उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला।
मंदिरों की शक्ति पर सपा नेता (SP Leader) का सवाल
कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरोज (SP Leader) ने कहा, “अगर भारत के मंदिरों में कोई शक्ति होती, तो मुहम्मद-बिन-कासिम, महमूद गजनवी और मोहम्मद गौरी जैसे आक्रमणकारी इस देश को लूटने नहीं आते।” उन्होंने यह बयान मंदिरों की धार्मिक ताकत पर संदेह जताते हुए दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
तुलसीदास पर टिप्पणी
इंद्रजीत सरोज (SP Leader) ने प्रसिद्ध कवि तुलसीदास पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुलसीदास ने तथाकथित “नकली हिंदुओं” पर तो काफी लिखा, लेकिन उस समय के मुस्लिम शासकों पर कुछ नहीं कहा। सरोज का आरोप था कि मुगल काल में तुलसीदास में मुस्लिम शासकों की आलोचना करने का साहस नहीं था, जबकि दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए उन्होंने कई नकारात्मक बातें लिखीं।
यूपी की कानून व्यवस्था और मायावती पर निशाना
सरोज ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने दलित उत्पीड़न और हत्या जैसे मामलों का जिक्र करते हुए राज्य में “व्यापक अन्याय और अत्याचार” की बात कही। साथ ही उन्होंने मायावती पर भाजपा के सामने “सरेंडर” करने का आरोप लगाया और उन्हें भाजपा की “सहयोगी” करार दिया।
कांग्रेस ने किया सपा नेता (SP Leader) का समर्थन
सपा नेता (SP Leader) के बयान को कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आंशिक समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भगवान को राजनीति में घसीटना गलत है और इससे मंदिरों की गरिमा भी प्रभावित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भगवान को दिलों से निकालकर सियासत में लाया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। SP Leader :
“एक्सपोर्ट क्वालिटी” बयान पर बवाल, मदन राठौड़ को कांग्रेस ने घेरा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।