Kashmir News: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के विकास पैकेज (पीएमडीपी) 2015 के तहत कश्मीर से पलायन करने वाले लोगों को 2,693 सरकारी नौकरियां प्रदान की गयी हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी।
Kashmir News:
उन्होंने बताया कि सरकार ने कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए 6,000 ट्रांजिट आवासों के निर्माण को भी मंजूरी दी है जो घाटी में जम्मू कश्मीर सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं या कार्य करेंगे।
राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, पीएमडीपी, 2015 के तहत कश्मीरी प्रवासियों को 2,693 सरकारी नौकरियां दी गयी हैं।
मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार ने कश्मीरी प्रवासियों की शिकायतों पर ध्यान देने के लिए 7 सितंबर, 2021 को एक पोर्टल की शुरुआत की थी।