भले ही आप एक लम्बे समय से किसी क्षेत्र में काम कर रहे हों और शायद आपको अपने मनमुताबिक परिणाम या पहचान न मिल पायी हो.. फिर भी आपको हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि मात्र एक क्षण ही आपके जीवन को नयी पहचान दिलाने के लिए काफी है, कुछ ऐसा ही हुआ Alisha Gautam Oraon के साथ। अलीशा काफी सालों से मॉडलिंग कर रही हैं लेकिन इनकी लाइफ का एक शो न केवल हमेशा के लिए यादगार साबित हुआ बल्कि उन्हें इससे एक नयी पहचान भी मिली।
एक आदिवासी फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची Alisha Gautam Oraon अपनी बेटी के साथ गयीं थीं और ज़ब उनके रैंप पर चलने की बारी आयी तो उनकी दस महीने की बेटी नायरा ने उनके गोद से उतरने से इंकार कर दिया। ऐसे में अलीशा ने झट से निर्णय लिया और बेटी नायरा को गोद में लेकर एक गमछे से बांधा और बिना किसी के रिएक्शन की परवाह करते हुए रैंप पर उतर गयीं।
Alisha Gautam Oraon
सुमंगल नाग की डिज़ाइनर पड़िया साड़ी, आदिवासी ज्वेलरी, गोद में एक छोटी बच्ची और ढेर सारा कॉन्फिडेंस ले कर चलती हुई एक माँ को ज़ब रैंप पर चलते हुए देखा गया तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना खुद अलीशा ने भी नहीं की थी। शो में मौजूद सारे लोगों ने खड़े होकर काफ़ी देर तक तालियां बजायी और उनके जज्बे को सराहा।
इस शो ने बनाया पॉपुलर
अलीशा बताती हैं कि इस शो के बाद उन्हें कई जगह से फ़ोन कॉल आने शुरू हो गए और उनका यह रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह तेज़ी से वायरल होने लगा। उनके इस शो ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।
एक ही जिंदगी में निभाए कई किरदार
Alisha Gautam Oraon बताती हैं कि उनका परिवार हमेशा से ही सपोर्टिव रहा है तो उन्हें हमेशा अपना करियर बनाने की आजादी रही। वे अपने स्कूलिंग के दौरान एक एथलीट रहीं। फुटबॉल और बॉलीबॉल जैसे खेलों में वे नेशनल लेवल तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर निफ्ट से फैशन डिज़ाइनिंग की डिग्री ली और मॉडलिंग भी शुरू की। अभी तक अलीशा कुल 12 शोज में हिस्सा ले चुकी हैं और 2021 में ट्राइबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर कॉन्टेस्ट में मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनर अप भी रहीं।