Wednesday, 15 January 2025

Amritpal Singh : एयरपोर्ट से धरी गई खालिस्तानी अमृतपाल की पत्नी , लन्दन भाग रही थी

Amritpal Singh :  भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वह…

Amritpal Singh : एयरपोर्ट से धरी गई खालिस्तानी अमृतपाल की पत्नी , लन्दन भाग रही थी

Amritpal Singh :  भगोड़े खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वह लंदन जाने की फिराक में थी। लेकिन, फ्लाइट में बैठने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। अभी अमृतपाल सिंह की पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

Amritpal Singh :

 

एक महीने बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है अमृतपाल

पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से पुलिस लगातार उसके तलाश में जुटी है। इतना ही नहीं, पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।

कौन है किरणदीप कौर

अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी। फरवरी में अमृतपाल से शादी के बाद किरणदीप कौर पंजाब ही रहने लगीं। इन दिनों अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहती हैं। किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर में बताई जाती हैं।

किरणदीप से पुलिस पहले भी कर चुकी है पूछताछ

किरणदीप और अमृतपाल की शादी अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू द्वारा गठित संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के महीनों बाद हुई थी। किरणदीप कौर, जो ब्रिटेन से एक एनआरआई है, उनसे पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग के मामले पर पूछताछ की गई।

Hyderabad News : एनएमसी ने छह सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए अनुमति प्रदान की

 

Related Post