Sunday, 27 October 2024

Amul Milk: कल से 2 रुपये लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, जानिये नए दाम

Amul Milk: नोएडा। देश की सबसे बड़ी दूध उत्‍पाद कंपनी अमूल (Amul Milk Rate) ने अपने दूध के दामों को…

Amul Milk: कल से 2 रुपये लीटर महंगा हुआ अमूल दूध, जानिये नए दाम

Amul Milk: नोएडा। देश की सबसे बड़ी दूध उत्‍पाद कंपनी अमूल (Amul Milk Rate) ने अपने दूध के दामों को बढ़ा दिया है. 1 मार्च से देशभर में इसके दूध (Amul Milk) की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे. मीडिया रिपार्ट के अनुसार अमूल ने इस बढ़ोतरी पर कहा कि 2 रुपये का इजाफा केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि है, जो औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है. कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में अमूल ने अपने फ्रेश दूध की श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष 4 प्रतिशत का इजाफा किया है. एनर्जी, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और जानवरों के चारे की लागत में इजाफे के कारण दूध उत्पादन खर्च में इजाफा हुआ है, जिससे संचालन की कुल लागत में बढ़ोतरी हुई है.

गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड (Amul milk) की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी. ये कीमतें 1 मार्च से लागू होंगी.

 

गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी.

Noida Twin Tower: नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख तक होंगे धराशायी

इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं. करीब 7 महीने और 27 दिन के बाद कीमतों में इजाफा किया गया है. कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा कीमतों में वृद्धि का कारण है.

Related Post