Baba Bageshwar अपने कथित चमत्कार को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुसीबत बढ़ गई है। वह एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के दलित बसोर (बंशकार) समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस वजह से यह समाज अपमानित महसूस कर रहा है। समाज की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Baba Bageshwar Dham
दरअसल, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दिव्य दरबार में एक युवक से बातचीत कर रहे थे। बाबा बागेश्वर के पर्चे पर युवक ने आपत्ति जताई तो बाबा भड़क उठे, युवक को मंच से ही चैलेंज करने लगे। तभी युवक ने कहा कि वह भी ब्रह्मण जाति से है। इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तमतमा कर कहा कि ‘हम क्या बसोर हैं?’ इसके बाद बाबा और मंच पर बैठे युवक के बीच काफी देर तक बहस होती रही।
बाबा ने यह बयान बीते 2 सितंबर को दिया था। उनके बाकी वीडियोज की तरह इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। उनके इस वायरल वीडियो को अन्य चैनलों ने भी अपने अकाउंट्स से शेयर किया है। जिसमें बाबा को स्पष्ट तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है।
यह वाकया तब हुआ जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान के सीकर में थे। इसी बात से आहत होकर छतरपुर में दलित बसोर समाज ने अजाक थाने में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ शिकायत दी है। बसोर समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में बागेश्वर बाबा ने सीकर के खुले मंच से समाज का अपमान किया है। उनके इस बयान के बाद से समाज के लोग खुद को अपमानित समझ रहे हैं।
धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी
बसोर समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह देशभर में बड़ा आंदोलन चलाएंगे। इतना ही नहीं बसोर समाज के प्रमुख लोगों ने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह पूरे देश में आंदोलन चलाएंगे और धर्म परिवर्तन कर लेंगे।
दमोह में भी FIR की मांग
वहीं मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कराने को लेकर बसोर बेन बंशकार समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया है। उनकी मांग है कि बाबा के खिलाफ दलित अत्याचार का मामला दर्ज किया जाए। वहीं जिले के तेंदूखेड़ में बाबा बागेश्वर के खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। Baba Bageshwar
राजस्थान के भरतपुर में दिन निकलते ही हुआ भीषण हादसा, 11 की मौत
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।