Sunday, 2 June 2024

साल के पहले ही महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऐसे निपटाएं बैंक के काम

नए साल के शुरू होने से पहले ही लोगों की नजरें आने वाले साल में होने वाली छुट्टियों पर टिक गई है।

साल के पहले ही महीने 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ऐसे निपटाएं बैंक के काम

Bank Holidays in January 2024: नए साल के शुरू होने से पहले ही लोगों की नजरें आने वाले साल में होने वाली छुट्टियों पर टिक गई है। इसी बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार साल 2024 के पहले ही महीने में बैंकों को 16 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इन 16 दिनों के बैंक हॉलिडे में दूसरे और चौथे शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। लेकिन इन छुट्टियों में कई ऐसी भी होगी, जिसमें पूरे देश की जगह केवल कुछ ही राज्यों के बैंकों को बंद किया जाएगा। अगर आप भी नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जान लीजिए किस दिन रहेंगे किस राज्य के बैंक बंद।

Bank Holidays in January 2024 in hindi

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 जनवरी, 2024 – पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

7 जनवरी, 2024- रविवार, पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।

12 जनवरी, 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

13 जनवरी, 2024- महीने का दूसरा शनिवार और लोहड़ी के चलते पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।

14 जनवरी, 2024- मकर संक्रांति और रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

15 जनवरी, 2024- पोंगल के चलते तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

16 जनवरी, 2024- टुसू पूजा के चलते पश्चिम बंगाल और असम के बैंक बंद रहेंगे।

17 जनवरी, 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती के चलते कई राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा।

20 जनवरी, 2024- रविवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के चलते कई राज्यों के बैंकों को बंद रखा जाएगा।

25 जनवरी, 2024- हिमाचल प्रदेश राज्य दिवस के चलते प्रदेश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

27 जनवरी, 2024- चौथा शनिवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

28 जनवरी, 2024- रविवार, देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

31 जनवरी, 2024- मी-डैम-मी-फी के चलते असम के बैंको को बंद रखा जाएगा।

ऐसे निपटाएं छुट्टियों में बैंकों के काम

बैंकिंग अवकाश अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है। यानी यह हर राज्य और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन माध्यम से पूरे कर सकते हैं। ऑनलाइन की सुविधा आपको 24×7 चालू मिल जाएगी।

खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post