Bhojpuri Star Pawan Singh : भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने चुनावी मैदान छोडक़र भारतीय जनता पार्टी BJP का बड़ा नुकसान कर दिया है। पवन सिंह के चुनावी मैदान से हटने के कारण BJP को केवल एक सीट पर फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में इसका असल पडऩे की आशंका पैदा हो गयी है।
Bhojpuri Star Pawan Singh
बंगाल में झटका
आपको बता दें कि जब से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने चुनाव न लडऩे की घोषणा की है तभी से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस बेहद खुश है। तृणमूल के नेताओं का कहना है कि पवन सिंह के मैदान छोडक़र भागने से भाजपा के कार्यकर्ता दु:खी तथा निराश हुए हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नया जोश तथा उत्साह पैदा हो गया है। वैसे भी पश्चिम बंगाल वह प्रदेश है जो भाजपा के लिए सबसे मुश्किल प्रदेश माना जाता रहा है। इस बार लोकसभा के चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल पर भारी पडऩे की पूरी रणनीति बना चुकी है। राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि पवन सिंह के मैदान छोडक़र भागने से भाजपा को पश्चिमी बंगाल में मनोवैज्ञानिक हार का झटका लगा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस को इस घटना का फायदा होता हुआ नजर आ रहा है। विश्लेषक कह रहे हैं कि भाजपा को बंगाल में जल्दी से जल्दी डैमेज कंट्रोल करना पड़ेगा। कहीं ऐसा न हो कि पूरा पश्चिम बंगाल ही भाजपा के हाथों में से निकल जाए।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। आसनसोल सीट से फिलहाल टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। एक बार फिर टीएमसी से शत्रुघ्न सिन्हा ही चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकता हूं।
इससे पहले जब बीजेपी ने आसनसोल सीट के लिए शनिवार को पवन सिंह के नाम का ऐलान किया तो उन्होंने तुरंत पोस्ट करते हुए बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा, आसनसोल से मुझे लोकसभा उम्मीदवार बनाए जानेक के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन चंदन व अभिनंदन करता हूं।
आपको यह भी बता दें कि अभिनेता से नेता बने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल के आसनसोल से सांसद हैं और उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारा था। पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अपने अभिनय और सिंगिग के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है। एक रिपोर्ट की मानें तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ ((Pawan Singh Net Worth)लगभग 6 से 8 मिलियन डॉलर (करीब 50-65 करोड़ रुपये के आस-पास) है। पवन सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है। जैसे ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान छोडऩे की घोषणा की है वैसे ही पवन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को राजनैैतिक हलकों में खूब ट्रोल किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के कददावर नेता अभिषेक बनर्जी ने पवन सिंह का टवीट रिटवीट करते हुए चुटकी ली है कि यह पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकत है कि भाजपा का एक खिलाड़ी खेलने से पहले ही मैदान छोड़कर भाग गया है। तो इस प्रकार भाजपा द्वारा घोषित की गई पहली चुनाव लिस्ट में खेला हो गया है।
बेटी के कारण मैदान छोडक़र भागा भाजपा का प्रत्याशी, खुल गई पूरी बात
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।