Tuesday, 26 November 2024

बिहार बोर्ड की परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों पर बड़ा एक्शन

Bihar Board Exam 2024: फरवरी की पहली ही तारीख से बिहार राज्य में बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो गई है।…

बिहार बोर्ड की परीक्षा में हंगामा करने वाले छात्रों पर बड़ा एक्शन

Bihar Board Exam 2024: फरवरी की पहली ही तारीख से बिहार राज्य में बोर्ड परीक्षा की शुरूआत हो गई है। जिसमें पहले ही दिन परीक्षा के लिए लेट पहुंचने वाले छात्रों की ओर से प्रवेश न मिलने पर बहुत हंगामा किया गया। वहीं इसी बीच कई छात्र-छात्राएं एग्जाम सेंटर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करते भी नजर आए। जिसपर अब बिहार बोर्ड की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। आपको बता दें बिहार बोर्ड परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।

1 मिनट की देरी पर नहीं मिला प्रवेश

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के दौरान देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी गई थी। बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही निर्देश जारी किए गए थे कि सुबह 9:00 बजे एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। जिस वजह से मधेपुरा के ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1 मिनट की देरी होने पर 100 से ज्यादा छात्र को प्रवेश नहीं दिया गया। लगातार छात्र प्रशासन से अर्जी लगा रहे थे कि उन्हें प्रवेश दिया जाए। लेकिन 11 बजे के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया।

कई जिले में हुए छात्र लेट

इस दौरान छात्र लगातर कहते रहे हैं कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लेट होने का कारण बताते हुए कहा कि सड़क जाम की समस्या से उन्हें देरी हुई है, वह लोग 2 घंटे पहले घर से चले थे और कई छात्र का कहना था कि ठंड की वजह से थोड़ा लेट हो गए थे। ऐसा ही मामला कैमूर, मुजफ्फरपुर और भागलपुर जिले में भी देखने को मिला था। जहां कई छात्र परीक्षा में लेट से पहुंचे थे और उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

Bihar Board Exam 2024

दीवार फांदकर की अंदर जाने की कोशिश

इस बीच कुछ छात्र और उनके पेरेंट्स ने एग्जाम सेंटर के बाहर बहुत देर तक हंगामा भी किया, जबकि कुछ छात्राएं एग्जाम सेंटर के गेट पर चढ़ गईं और दीवार को फांदकर एग्जाम सेंटर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी। इस दौरान मौके पर पुलिस को आना पड़ा और छात्रों और उनके पेरेंट्स को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बिहार बोर्ड ने लिया छात्रों पर बड़ा एक्सन

वहीं अब इस घटना को देखते हुए बिहार बोर्ड ने हंगामा करने वाले सभी छात्रों के खिलाफ बड़ा एक्सन लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की बाउंड्री फांदने को आपराधिक काम माना है और कहा है कि इससे कदाचार रहित परीक्षा संचालन प्रभावित होता है। बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया है कि मामले दोषी परीक्षार्थियों को चिन्हित कर जल्द कर्रवाई की जाए। साथ ही जिला प्रशासन के वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार ने इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया है। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर की बाउंड्री फांदने की कोशिश करने वाले छात्र-छात्राओं को दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। और उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करने की बात कही जा रही है।

BJP बना रही आदिवासियों को कंगाल : झारखंड में गरजे राहुल गांधी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post