Tuesday, 14 January 2025

Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मारी, 7 की मौत

Bihar News/सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार…

Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मारी, 7 की मौत

Bihar News/सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।

Bihar News

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मगोलवा में बुधवार शाम को उस समय हुई जब एक शादी समारोह में शामिल होकर पीड़ित अपने पैतृक गांव लौट रहे थे।

सदर (सीतामढ़ी) के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया, “हम मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों को सीतामढ़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के लिए सभी इंतजाम करने का निर्देश दिया।

Wrestler Protest: पहलवानों और पुलिस के बीच आधी रात को बवाल, रेसलर्स का मेडल लौटाने का ऐलान

मुज़फ़्फ़रनगर की बड़ी ख़बर, बाबा साहब की मूर्ति तोड़कर दंगा कराने की थी साज़िश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post