जाने दाऊद के जानी दुश्मन हुसैन उस्तरा पर टिकी ‘ओ रोमियो’ की कहानी
मुंबई अंडरवर्ल्ड से प्रेरित कई फिल्में बन चुकी हैं, जिनमें ब्लैक फ्राइडे, कंपनी, शूटआउट एट लोखंडवाला और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में शामिल हैं। ऐसे में ‘ओ रोमियो’ पर उठा विवाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि रियल लाइफ क्राइम और रील लाइफ कहानी के बीच की सीमा आखिर कहां तय हो।

मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात नाम हुसैन उस्तरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘ओ रोमियो’, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उसका मुख्य किरदार हुसैन उस्तरा से प्रेरित है।हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इसे पूरी तरह काल्पनिक बताते हुए किसी भी वास्तविक व्यक्ति से संबंध से इनकार किया है। इसी बीच हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस ने विवाद को और गहरा कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोबर शेख ने नोटिस में आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने कथित तौर पर दो करोड़ रुपये के मुआवज़े की मांग की है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील भी की है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है और निर्देशन विशाल भारद्वाज का बताया जा रहा है।
जाने कौन था हुसैन उस्तरा?
बता दें कि हुसैन शेख उर्फ हुसैन उस्तरा 1980 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक चर्चित गैंगस्टर था। सादे पहनावे और शांत स्वभाव के बावजूद उसका नाम खौफ के साथ लिया जाता था। कम उम्र में हुए एक हिंसक हमले के बाद उसके नाम के साथ ‘उस्तरा’ जुड़ गया और धीरे-धीरे उसने अपना अलग गैंग खड़ा कर लिया। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कट्टर दुश्मन माना जाता था। हुसैन की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी प्रेमिकाएं बताई जाती हैं। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर छोटा शकील ने कथित तौर पर हनी ट्रैप रचाया और नागपाड़ा इलाके में उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना मुंबई अंडरवर्ल्ड के इतिहास की चर्चित घटनाओं में गिनी जाती है।
जाने अशरफ उर्फ सपना दीदी की भूमिका के बारे में
बता दें कि हुसैन उस्तरा का नाम अशरफ खान उर्फ सपना दीदी के साथ भी जोड़ा जाता है। बताया जाता है कि अशरफ के पति की हत्या के बाद उसने दाऊद इब्राहिम से बदला लेने की ठानी और हुसैन के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह गठजोड़ दाऊद के नेटवर्क के लिए एक बड़ी चुनौती माना गया था।
फिक्शन बनाम हकीकत की बहस
बता दें कि फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर अब यही सवाल उठ रहा है कि सिनेमा सच्ची घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए कितनी दूर तक जा सकता है। दर्शक जहां इसे वास्तविक किरदारों की कहानी मान लेते हैं, वहीं निर्माता इसे रचनात्मक स्वतंत्रता का हिस्सा बताते हैं। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, विवाद का केंद्र यही रहेगा कि फिल्म किसी वास्तविक व्यक्ति की सीधी बायोपिक है या केवल प्रेरित कथा।
फिल्म फरवरी में रिलीज होगी या मामला अदालत तक पहुंचेगा, यह आने वाला वक्त तय करेगा। फिलहाल इतना तय है कि हुसैन उस्तरा का नाम, जो कभी मुंबई अंडरवर्ल्ड में खौफ का प्रतीक था, एक बार फिर सिनेमा और कानून दोनों के केंद्र में आ गया है।
मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात नाम हुसैन उस्तरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘ओ रोमियो’, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उसका मुख्य किरदार हुसैन उस्तरा से प्रेरित है।हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इसे पूरी तरह काल्पनिक बताते हुए किसी भी वास्तविक व्यक्ति से संबंध से इनकार किया है। इसी बीच हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस ने विवाद को और गहरा कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनोबर शेख ने नोटिस में आरोप लगाया है कि फिल्म में उनके पिता की छवि को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने कथित तौर पर दो करोड़ रुपये के मुआवज़े की मांग की है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अपील भी की है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है और निर्देशन विशाल भारद्वाज का बताया जा रहा है।
जाने कौन था हुसैन उस्तरा?
बता दें कि हुसैन शेख उर्फ हुसैन उस्तरा 1980 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक चर्चित गैंगस्टर था। सादे पहनावे और शांत स्वभाव के बावजूद उसका नाम खौफ के साथ लिया जाता था। कम उम्र में हुए एक हिंसक हमले के बाद उसके नाम के साथ ‘उस्तरा’ जुड़ गया और धीरे-धीरे उसने अपना अलग गैंग खड़ा कर लिया। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कट्टर दुश्मन माना जाता था। हुसैन की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी प्रेमिकाएं बताई जाती हैं। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर छोटा शकील ने कथित तौर पर हनी ट्रैप रचाया और नागपाड़ा इलाके में उसकी हत्या कर दी गई। यह घटना मुंबई अंडरवर्ल्ड के इतिहास की चर्चित घटनाओं में गिनी जाती है।
जाने अशरफ उर्फ सपना दीदी की भूमिका के बारे में
बता दें कि हुसैन उस्तरा का नाम अशरफ खान उर्फ सपना दीदी के साथ भी जोड़ा जाता है। बताया जाता है कि अशरफ के पति की हत्या के बाद उसने दाऊद इब्राहिम से बदला लेने की ठानी और हुसैन के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अभियान शुरू किया। यह गठजोड़ दाऊद के नेटवर्क के लिए एक बड़ी चुनौती माना गया था।
फिक्शन बनाम हकीकत की बहस
बता दें कि फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर अब यही सवाल उठ रहा है कि सिनेमा सच्ची घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए कितनी दूर तक जा सकता है। दर्शक जहां इसे वास्तविक किरदारों की कहानी मान लेते हैं, वहीं निर्माता इसे रचनात्मक स्वतंत्रता का हिस्सा बताते हैं। कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, विवाद का केंद्र यही रहेगा कि फिल्म किसी वास्तविक व्यक्ति की सीधी बायोपिक है या केवल प्रेरित कथा।
फिल्म फरवरी में रिलीज होगी या मामला अदालत तक पहुंचेगा, यह आने वाला वक्त तय करेगा। फिलहाल इतना तय है कि हुसैन उस्तरा का नाम, जो कभी मुंबई अंडरवर्ल्ड में खौफ का प्रतीक था, एक बार फिर सिनेमा और कानून दोनों के केंद्र में आ गया है।












