Tuesday, 12 November 2024

मोदी सरकार 3.0 का गारंटी वाला बजट पेश, बिहार, आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात

Budget 2024 :  मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट मंगलावर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया…

मोदी सरकार 3.0 का गारंटी वाला बजट पेश, बिहार, आंध्र प्रदेश को बड़ी सौगात

Budget 2024 :  मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट मंगलावर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। बजट से पहले संसद भवन में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी दी गई। बता दें इस बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए भंडार खुल गए हैं। वहीं रोजगार-कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ की 5 स्कीम्स का ऐलान किया गया।

निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

आपको बता दें कि अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा,’भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति स्थिर है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है। वित्त मंत्री ने कहा है कि गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है। वहीं वित्त मंत्री ने बजट के शुरूआती भाषण में बिहार और आंध्र प्रदेश के बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार ने बिहार में तीन एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ तथा आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की सौगत दी है।

महिला और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़

इसके अलावा बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।  पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की होंगी। राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा किया जाएगा। साथ ही विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पार्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में विकास के लिए फंड जारी किया जाएगा।

एजुकेशन लोन के ब्याज पर छूट

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए जानकारी दी की अब से हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिया जाएगा।  Budget 2024

गाजियाबाद में अंतर्राज्यीय वाहन गिरोह का भंडाफोड़, पकड़े गए दो आरोपी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post