Wednesday, 11 December 2024

Business : बिना अधिकार दे रहे थे निवेश की सलाह, अब लग गई पाबंदी

नई दिल्ली। पूंजी बाजार के नियामक सेबी ने शुक्रवार को चार कंपनियों को स्वीकृति के बगैर निवेश परामर्श सेवाएं देने…

Business : बिना अधिकार दे रहे थे निवेश की सलाह, अब लग गई पाबंदी

नई दिल्ली। पूंजी बाजार के नियामक सेबी ने शुक्रवार को चार कंपनियों को स्वीकृति के बगैर निवेश परामर्श सेवाएं देने पर प्रतिभूति बाजारों से छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

Business

छह माह तक प्रतिभूति बाजार में ​भागीदारी पर रोक

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कोर्स वर्क फोकस और इसके मालिक शशांक हिरवानी, कैपिटल रिसर्च के मालिक गोपाल गुप्ता और कैपर्स के मालिक राहुल पटेल को छह महीने के लिए प्रतिभूति बाजार में भागीदारी करने से रोक दिया है। दो अलग-अलग आदेशों में, सेबी ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये कंपनियां निवेश सलाहकार के रूप में प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना अनाधिकृत निवेश सलाहकार सेवाओं में लगी हुई थीं।

Corona Virus : फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के केस, 6050 नए मामले

कंपनियों ने निवेशकों से जुटाए डेढ़ करोड रुपये

बाजार नियामक के अनुसार, कोर्स वर्क फोकस और हिरवानी ने मार्च 2018 से जुलाई 2020 के दौरान सामूहिक रूप से निवेशकों से 96 लाख रुपये से अधिक जुटाए थे। वहीं गुप्ता और पटेल ने मिलकर जून 2014 और नवंबर 2019 के बीच निवेशकों से 60.84 लाख रुपये एकत्र किए।

Business

Jharkhand : दिल्ली के करोलबाग से चोरी के 6.54 करोड़ रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार

निवेशकों का पैसा वापस करने के निर्देश

सेबी ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह के कार्यों से कंपनियों ने आईए (निवेश सलाहकार) नियमों का उल्लंघन किया है। सेबी ने अपने आदेश में, कंपनियों को तीन महीने के भीतर ऐसी सेवाओं के लिए भुगतान किया गया निवेशकों का पैसा वापस करने का निर्देश दिया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post