Car Accident: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर जिले में पेड़ से टकाराने के बाद एक कार में आग लग गई। इस घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Car Accident
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेलबहरा गांव के करीब बीती रात एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार चालक मोहम्मद ख्वाजा (34) और उसमें सवार पप्पू राजवाड़े (31) की मौत हो गई है तथा अशोक गोस्वामी, गोपी, संदीप राजवाड़े और मुश्ताक घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सूरजपुर जिले के महगवां गांव निवासी अशोक गोस्वामी और अन्य बीती रात मोहम्मद ख्वाजा की कार में सवार होकर कोतमा गांव जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, जब वह बेलबहरा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक मोहम्मद ख्वाजा की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों और शव को अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान पप्पू राजवाड़े की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सरकार का ”चेहरा” चमकाने पर सरकारी खजाने से खर्च कर दिए 64 अरब रूपये
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।