Saturday, 28 December 2024

Car Modify to Helicopter- 3.5 लाख खर्च कर शख्स ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर

Car Modify to Helicopter- भारतीय और उनका जुगाड़ पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय अपनी चाहत व सपने को पूरा…

Car Modify to Helicopter- 3.5 लाख खर्च कर शख्स ने कार को बनाया हेलीकॉप्टर

Car Modify to Helicopter- भारतीय और उनका जुगाड़ पूरी दुनिया में मशहूर है। भारतीय अपनी चाहत व सपने को पूरा करने के लिए जुगाड़ लगाने में माहिर होते हैं। इसका ताजा और जीता जागता उदाहरण पेश किया है बिहार राज्य के दिवाकर कुमार ने। बिहार राज्य के खगड़िया के रहने वाले दिवाकर कुमार ने अपनी कार को मॉडिफाई करके ऐसा रूप दे दिया है जिसे देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल होगा। दिवाकर ने अपने जुगाड़ी दिमाग को चला कर अपनी कार को हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया है।

यूट्यूब पर वीडियो देख दिमाग में ये कारनामा करने का आया ख्याल –

दिवाकर के मुताबिक उन्हें अपनी कार को हेलीकॉप्टर का रूप (Car Modify to Helicopter) देने का आईडिया यूट्यूब का वीडियो (Youtube video) देखकर आया। हालांकि यह कारनामा करने के लिए उन्हें काफी पैसे भी खर्च करने पड़े दिवाकर के मुताबिक कार का मॉडिफिकेशन एक हेलीकॉप्टर (Car Modify to Helicopter) के रूप में करने में उन्हें लगभग 3.50 लाख रुपए खर्च करने पड़े। अब इनकी कार एक हेलीकॉप्टर की तरह दिखती है और जब सड़कों पर चलती है तो ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर ही सड़क पर चल रही है। इनका यह कारनामा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Covid Symptoms in kids- बच्चों में दिखे ये लक्षण तो हो जाए तुरंत सतर्क

हेलीकॉप्टर रूपी कार का इस्तेमाल होगा यहां –

दिवाकर कुमार का प्लान है कि वह अपनी हेलीकॉप्टर रूपी कार का इस्तेमाल स्पेशल ऑकेजन के लिए करेंगे। वह चाहते हैं कि लोग शादियों में इस कार की बुकिंग करें। दिवाकर शादियों में दूल्हे को ले जाने के लिए ही इस कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Related Post